दुरंतो एक्सप्रेस की चार एसी कोच में चोरी, लैपटॉप, पर्स, बैग समेत कीमती सामान गायब, यात्रियों का हंगामा

दुरंतो एक्सप्रेस की चार एसी कोच में चोरी, लैपटॉप, पर्स, बैग समेत कीमती सामान गायब, यात्रियों का हंगामा

प्रेषित समय :16:08:22 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गयाजी. आनंद विहार-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस की चार बोगियों में यात्रियों के सामान की गुरुवार देर रात चोरी हो गई. ट्रेन संख्या 122824 जैसे ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड के कष्ठा-परैया के बीच पोल संख्या 482/10 पर पहुंची, चोरों ने बी1, बी2, एस4 और एक अन्य बोगी को निशाना बना लिया. करीब 1 बजे हुई इस घटना में चोर यात्रियों के लैपटॉप, पर्स, बैग समेत अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए.

यात्रियों का आरोप है कि चोर छोटी उम्र के थे और ट्रेन का वैक्यूम खींचकर फरार हो गए. चोरी की जानकारी मिलते ही ट्रेन में मौजूद यात्रियों के बीच हंगामा मच गया. नाराज यात्रियों ने रेलवे प्रशासन और ट्रेन के अंदर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए. काफी देर तक समझाने के बाद यात्रियों को गया जंक्शन लाया गया, जहां जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई गई. रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर, जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर ने की घटना की पुष्टि

रफीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर रामसुमेर और जीआरपी सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने घटना की पुष्टि की है. इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने बताया कि घटना की जांच के लिए सब इंस्पेक्टर लक्ष्मी कुमारी और पुलिस बल को ट्रेन के साथ विशेष रूप से भेजा गया है. वे मामले की पूरी जानकारी ले रही हैं.

40 मिनट की देरी से रवाना हुई दुरंतो एक्सप्रेस

चोरी की वारदात और यात्रियों के विरोध प्रदर्शन के कारण दुरंतो एक्सप्रेस करीब 40 मिनट देरी से रवाना हो सकी. जीआरपी पूरे मामले की जांच में जुट गई है. यात्रियों ने कहा कि ऐसे में ट्रेन में सफर करना काफी असुरक्षित हो गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-