शेयर मार्केट: सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, निफ्टी में 89 अंक की उछाल, ऑयल एंड गैस शेयर्स चढ़े, रियल्टी गिरे

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 303 अंक चढ़ा, निफ्टी में 89 अंक की उछाल

प्रेषित समय :16:13:02 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार, 27 जून को सेंसेक्स 303 अंक चढ़कर 84,059 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 89 अंक की तेजी रही, ये 25,638 पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट रही. एशियन पेंट्स का शेयर 3.1त्न चढ़ा. वहीं, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावर ग्रिड सहित कुल 11 शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी रही. एक्सिस बैंक और इटरनल के शेयर्स 1 प्रतिशत गिरे.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 30 में तेजी और 20 में गिरावट रही. एनएसई के ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.19 प्रतिशत की तेजी रही. फार्मा, मेटल और हेल्थकेयर भी ऊपर बंद हुए. रियल्टी में 1.55 प्रतिशत की गिरावट रही.

ग्लोबल मार्केट में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.43 प्रतिशत ऊपर 40,151 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.77 प्रतिशत गिरकर 3,056 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 24,284 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 प्रतिशत नीचे 3,424 पर बंद हुआ. 26 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94 प्रतिशत नीचे 43,387 पर बंद हुआ.

कल विदेशी निवेशकों ने 12,594 करोड़ के शेयर खरीदे

26 जून को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 12,594.38 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 195.23 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे. जून महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 6,923.46 करोड़ और घरेलू निवेशकों ने 69,765.40 करोड़ की नेट खरीदारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-