WCREU- डीआरएम कार्यालय में ट्रैकमैनों का हल्ला बोल प्रदर्शन, ना माने जाने पर होगा आर-पार का संघर्ष

WCREU- डीआरएम कार्यालय में ट्रैकमैनों का हल्ला बोल प्रदर्शन, ना माने जाने पर होगा आर-पार का संघर्ष

प्रेषित समय :21:01:50 PM / Fri, Jun 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के सैकड़ो ट्रैकमैन ने आज डीआरएम कार्यालय परिसर में WCREU के बैनर तले भोजनावकाश में ट्रेकमेन्टरों की समस्याओं के हल ना होने के विरोध में विशाल विरोध प्रदर्शन किया.

ये है ट्रैकमेनो की माॅंगे

LDCE OPNE to All का लाभ, लेटरल एन्ट्री के तहत इंटक कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 करना, 10 प्रतिशत इन्टेक कोटे का नोटिफिकेशन निकालना, सायकिल अनुरक्षण भत्ते का एरियर शीघ्र प्रदान करना, डयूटी तीनों मौसमों मे लंच सहित 08 घंटे किया जाना, किसी भी प्रकार की पेट्रोलिंग 12 कि.मी. से ज्यादा नहीं कराना, ट्रैकमैनो को IOD और सिक मेमो के लिए परेशान ना करने, हर यूनिट में सर्वसुविधा युक्त रेस्ट हाॅउस बनाने, RBI क्वार्टर की जगह पर RBII क्वार्टर दिये जाने, समय पर NHA, NDA और TA का भुगतान करने, छोटी-छोटी गलतियों पर चार्जशीट जारी नहीं करने, प्रत्येक मौसम में 2 चाॅबीदार चलाये जाने सहित 58 सूत्रीय माॅंग पत्र पर WCREU के बैनर तले ट्रैकमैनों ने जमकर नारेबाजी कीव हल्ला बोला. 

 इस विशाल विरोध प्रदर्शन को मण्डल अध्यक्ष बी.एन.शुक्ला ने कहा कि WCREU संघर्ष करने वाली यूनियन है. प्रत्येक रेल कर्मचारी के हक के लिये हमेशा संघर्ष करती रहेगी.  मंडल सचिव, का. रोमेश मिश्रा ने कहा कि ट्रैकमैन रेल पटरी की सुरक्षा करते हैं उन्हें 2 लीटर की पानी की बोतल रेलवे बोर्ड द्वारा दिये जाने के आदेश है अभी तक ट्रैकमेनो को उपलबध नहीं कराई गयी है. साथ ही ट्रैकमेनो को उच्च गुणवत्ता के प्रोटेक्टिव गीयर्स उपलब्ध कराये जाये. सभा को का. ओम मिश्रा, का. रमाकान्त का. बद्री ने सम्बोधित किया एवं इस धरने में जबलपुर मंडल के सभी स्टेशनों से आये लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया .

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-