MP: जबलपुर में सौतेली मां के कहते ही पिता ने मार दी बेटे को गोली, संपत्ति विवाद पर करना चाहते है हत्या..!

MP: जबलपुर में सौतेली मां के कहते ही पिता ने मार दी बेटे को गोली

प्रेषित समय :17:43:35 PM / Thu, Jun 26th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित कचनारी गांव में एक पिता ने अपनी दूसरी पत्नी के कहने पर बेटे को गोली मार दी. गोली लगने से बेटे के हाथ व पैर में गोलियां लगी है. दोनों के बीच सम्पत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. घटना के बाद से आरोपी पिता व सौतेली मां भाग गए. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं युवक को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम कचनारी में रहने वाले आकाश पटेल का अपने पिता व सौतेली मां वंदना पटेल के साथ संपत्ति को लेकर विवाद चला रहा है. विवाद के चलते आकाश का अपने पिता व सौतेली मां के साथ कई बार झगड़ा हुआ है. बीती रात भी तीनों के बीच संपत्ति को लेकर झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ा कि सौतेली मां कमरे से पिस्टल लेकर आई और पिता को थमाते हुए कहा कि गोली मार दो. पिता ने बेटे आकाश पर फायर किया जिसमें एक गोली पैर में एक हाथ में लगी. गोली लगते ही आकाश गिर गया. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. इस बीच घायल आकाश किसी तरह थाना माढ़ोताल पहुंचा और पिता हेमचंद व सौतेली मां वंदना पटेल के खिलाफ शिकायत की.

पुलिस ने घायल आकाश को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर आकाश की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने हेमचंद व उनकी पत्नी वंदना पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर  सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस द्वारा संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस को पूछताछ में दीनदयाल चौक के समीप रहने वाले आकाश का कहना है कि वर्ष 2008 में उसके पिता ने मां को तलाक दे दिया. इसके बाद वर्ष 2012 में दूसरी शादी कर ली. इसके बाद मां ने अपने हिस्से की संपत्ति मांगी तभी से विवाद शुरु हो गया था. वर्ष 2022 में आकाश ने पिता के खिलाफ संपत्ति को लेकर कोर्ट में केस दायर किया, इसके बाद से पिता द्वारा उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे थे. आकाश ने पुलिस को यह भी बताया कि कोर्ट में पेशी के दौरान भी पिता ने उसपर चाकू से हमला किया था, जिसकी रिपोर्ट विजय नगर थाना में दर्ज कराई गई थी.

पिता ने फोन करके बुलाया था-

पुलिस को पूछताछ में घायल आकाश ने बताया कि 11 जून 2025 को पिता ने फोन करके कहा था कि गांव में बदनामी हो रही है, केस वापस ले लो. इसके बाद घर-.जमीन तुम्हें दे दूंगा, लेकिन मैंने मना कर दिया. 25 जून बुधवार की रात पिता ने फिर कॉल किया और घर बुलाया. मैं रात करीब 1 बजे बाइक से पिता के पास कचनारी गांव पहुंचा. वहां सौतेली मां भी मौजूद थी. बातचीत के दौरान सौतेली मां ने गालियां दीं. मारपीट करने लगी. इसके बाद पिता ने गोली चला दी.

मां के साथ रह रहा था आकाश-

पुलिस को पूछताछ में आकाश की शादी नहीं हुई है. माता.पिता के तलाक के बाद वह अपनी मां के साथ रह रहकर प्राइवेट जॉब करता है. पिता हेमचंद की गांव में जमीन है. एक मकान भी है, जिसमें आकाश अपना हिस्सा मांग रहा है. हेमचंद और वंदना का 13 साल का एक बेटा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-