MP: लव-मैरिज के दो माह बाद ही युवती ने लगाई फांसी, लिपस्टिक से दीवार पर लिखा मां मुझे बचा लो, तीन लोगों को मौत का जिम्मेदार बताया

MP: लव-मैरिज के दो माह बाद ही युवती ने लगाई फांसी

प्रेषित समय :20:10:31 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित बल्लभ नगर क्षेत्र में आज सुबह 5 बजे के लजगभग नव-विवाहिताने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले युवती ने लिपस्टिक से दीवार पर सुसाइड नोट लिखा. इसमें तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया. आखिरी में लिखा मां मुझे बचा लो.

पुलिस ने अनुसार प्रियंका बर्मन ने करीब दो माह पहले कीविन नामक युवक से 21 अप्रेल 2025 को लव-मैरिज की थी. पति फ्लैक्स प्रिटिंग का काम करता रहा. प्रिंयक बल्लभ नगर बस्ती में अपने पति कीविन के साथ खुशहाल जीवन व्यतीत कर रही थी.  लेकिन प्रियंका व कीविन की शादी से उसकी सास व नानी सास खुश नहीं थे. दोनों आए दिन किसी न किसी बात को लेकर दोनों प्रताडि़त करते रहे, ताने देती रही. इस बीच प्रिंयका ने आज सुबह 5 बजे के लगभग   फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

आत्महत्या के पहले प्रिंयका ने लिपस्टिक से दीवार पर सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार बेला दीदी (किराएदार), मम्मी (सास) व तनु दीदी हैं. इन्हीं लोगों ने मेरा जीना मुहाल कर रखा है. भाई का आरोप है कि बहन की नानी सास व सास ने उसे अधिक प्रताडि़त कर रखा था. घर में बातचीत के दौरान अकसर वह इस बात का जिक्र करती थी. उसकी सास शादी से खुश नहीं थी. उन्हें लगता था कि अरेंज मैरिज होती तो बेटे को दहेज ज्यादा मिलता. प्रिंयका के आत्महत्या किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है. पुलिस कहना है कि मायके पक्ष के बयान, मर्ग जांच में मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-