पलपल संवाददाता, सीहोर. एमपी के सीहोर में नाबालिगा को चार बदमाशों ने नौकरी दिलाने के बहाने बुलाया. इसके बाद बदमाशों ने नाबालिगा को शराब पिलाकर बारी-बारी से रेप किया और नर्मदापुरम में छोड़कर भाग निकले. पीडि़ता ने परिजनों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस को शिकायत देते हुए नाबालिगा ने बताया कि वह नर्मदापुरम में एक कटपीस की दुकान में काम करती रही. काम के दौरान नाबालिगा की पहचान करण कीर से हुई. करण ने उसका नम्बर ले लिया और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होती रही. दुकान में कम वेतन मिलने के कारण नाबालिगा ने 18 जून को नौकरी छोड़ दी, इसके बाद से वह अधिकतर समय घर में ही रहती थी. 26 जून को करण ने फोन पर बातचीत करते हुए दूसरी जगह नौकरी दिलाने के लिए सीहोर बुला लिया. करण के कहने पर नाबालिगा सीहोर पहुंच गई. जहां पर करण ने कहा कि आने में कपड़े खराब हो गए है,कमरे में चलकर कपड़े बदल लो फिर नौकरी की बात करने के लिए चलते है.
करण की बातों में आकर नाबालिगा कमरे में चली गई. पीछे से करण भी आ गया और जबरन शराब पिलाकर नाबालिगा के साथ रेप किया. इसके बाद कमरे में आए करण के तीन दोस्त धर्मेन्द्र कीर, प्रियांशु सराठे व प्रदीप कीर ने मुंह में कपड़े से मुंह बांधकर रेप किया. चारों बदमाशों ने रेप के बाद नाबालिगा को नर्मदापुरम ले जाकर चार नम्बर गेट के पास छोड़कर भाग निकले. नाबालिगा किसी तरह वहां से निकलकर अपने घर आई. नाबालिगा को इस हालत में देख मां घबरा गई, जिनके पूछने पर नाबालिगा ने घटनाक्रम के बारे में बताया. नाबालिगा ने मां सहित अन्य परिजनों की मदद से थाना पहुंचकर नर्मदापुरम निवासी चारों बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चारों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर बंदी बना लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-