जबलपुर सहित देश के रेलवे अस्पतालों में दूर होगी पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, 403 पदों पर भर्ती शीघ्र

जबलपुर सहित देश के रेलवे अस्पतालों में दूर होगी पैरामेडिकल स्टाफ की कमी, 403 पदों पर भर्ती शीघ्र

प्रेषित समय :16:01:21 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. भारतीय रेलवे के अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी दूर करने के लिए बोर्ड ने केंद्रीयकृत रोजगार अधिसूचना जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. पैरामेडिकल स्टाफ की सात श्रेणियों में 403 पदों पर भर्ती होगी. रेलवे अस्पताल में पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा एआईआरएफ ने रेलवे बोर्ड के समक्ष पीएनएम बैठक में प्रमुखता के साथ उठाया था.

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक शत्रुघ्न बेहरा ने गत 17 जून को सभी जोनल और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर भर्ती प्रबंधन प्रणाली (ओआइआरएमएस) पर अंतिम संशोधित ऑनलाइन मांग पत्र अपलोड करने का निर्देश दिया है.

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक ने कहा है कि अंतिम संशोधित आनलाइन मांग पत्र अपलोड करते समय एससी, एसटी, ओबीसी और ईडब्लूएस के लिए निर्धारित आरक्षण मानदंडों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा. पैरामेडिकल स्टाफ में सर्वाधिक 246 पद नर्सिंग अधीक्षक और 100 पद फार्मासिस्ट के हैं.
इसके अलावा डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, प्रयोगशाला सहायक, एक्स-रे तकनीशियन व स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक के अलग-अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी. जोनल व उत्पादन इकाइयां संशोधित मांग पत्र को भर्ती प्रबंधन प्रणाली में अपलोड करने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड बेंगलुरु से परामर्श प्राप्त कर सकती हैं.

संशोधित मांग पत्र एक सप्ताह के अंदर भर्ती प्रबंधन प्रणाली में अपलोड करना होगा. रेलवे बोर्ड ने जोन और उत्पादन इकाइयों की ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (एचआरएमएस) के इंडेंट मैनेजमेंट माड्यूल में की गई पैरा मेडिकल श्रेणियों की रिक्तियों का मूल्यांकन करने के बाद भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की हरी झंडी दी है.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के सहायक महामंत्री व डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने रेलवे बोर्ड की इस पहल का स्वागत किया है. उनका कहना है कि रेलवे अस्पतालों में पैरा मेडिकल स्टाफ की कमी के चलते मरीजों का समय से न समुचित उपचार हो पा रहा और न जांच हो रही है. एआइआरएफ ने रेलवे बोर्ड के साथ स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक में रेलवे अस्पतालों में पैरा मैडिकल स्टाफ की कमी का मुद्दा उठाया था.

इन पदों पर होगी पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती

डायलिसिस तकनीशियन- चार
ईसीजी तकनीशियन - चार
प्रयोगशाला सहायक ग्रेड द्वितीय- 12
नर्सिंग अधीक्षक - 246
फार्मासिस्ट (प्रवेश ग्रेड)- 100
रेडियोग्राफर एक्स-रे तकनीशियन- 4
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड द्वितीय- 33

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-