पटना. बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित वक्फ बचाओ, संविधान बचाओ सम्मेलन के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बच गया. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उस वक्त बाल-बाल बच गए जब एक ड्रोन मंच पर आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मंच पर मौजूद अन्य लोग भी घबरा गए, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं लगी है.
यह घटना उस वक्त हुई जब गांधी मैदान में तेजस्वी यादव पोडियम से खड़े होकर सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक ड्रोन अचानक उड़ते हुए मंच की ओर आया और सीधे पोडियम से टकरा गया. ड्रोन की तेज रफ्तार और दिशा देख तेजस्वी को तुरंत झुकना पड़ा, जिससे वे किसी बड़े हादसे से बच गए. घटना के चलते उन्हें कुछ समय के लिए अपना भाषण रोकना पड़ा.
सुरक्षाकर्मियों ने मंच को किया सुरक्षित
वहीं सम्मेलन में तैनात सुरक्षाकर्मी तत्काल सतर्क हो गए और उन्होंने ड्रोन को कब्जे में लेकर मंच को सुरक्षित किया. तेजस्वी यादव की सतर्कता के कारण एक बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर तेजस्वी ड्रोन के पोडियम से टकराते वक्त नहीं झुकते तो उन्हें चोट भी लग सकती थी. घटना के बाद सुरक्षाकर्मियों ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है.