पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित छोला मंदिर क्षेत्र की लीलाधर कालोनी में देर रात दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिबे्रट कर रहे युवक अमित वर्मा पर दो मोटर साइकल से आए 6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो गोलियां अमित के सिर व पेट में लगने से मौत हो गई. गोलियां चलने से क्षेत्र में हउ़कम्प मच गया, इस मामले में कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां व उसके साथियों पर लगाया गया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार बरखेड़ी फाटक गली नम्बर दो खटीकपुरा निवासी अमित पिता राधेश्याम वर्मा उम्र 22 वर्ष बीती देर रात लीलाधर कालोनी में अपने दोस्त आशु खटीक के बर्थडे पार्टी शामिल हुआ. जहां पर सभी दोस्तों ने केक काटा, पार्टी की इसके बाद सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने खां अपने पांच साथियों के साथ दो मोटर साइकल से पहुंचा और अचानक फायरिंग शुरु कर दी. अंधाधुंध फायरिंग में दो गोली अमित को लगी और उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद बदमाश पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए. गोलियां चलने की आवाज से क्षेत्र में अफरातफरी व भगदड़ मच गई.
खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है. पुलिस को पूछताछ में यह भी पता चला कि अमित वर्मा की नसीम से कोई रंजिश नहीं थी, वह अपने काम से काम रखता था, पूर्व में भी उसके खिलाफ कोई अपराध दर्ज नहीं है. एक दोस्त के कहने पर दूसरे दोस्त की बर्थ डे पार्टी में शामिल होने उसके साथ चला गया था. वहीं पुलिस का कहना है कि नसीम का लीलाधर कॉलोनी में रहने वाले राजा खटीक की लेनदेन को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है. राजा की हत्या के इरादे से नसीम व उसके साथी आए थे. नसीम ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गोली अमित को लगी और उसकी जान चली गई. राजा वारदात के समय अमित और उसके दोस्तों के साथ ही था. आरोपी नसीम व वसीम पर नामजद प्रकरण दर्ज किया गया है. जिन्हे पकडऩे के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.
कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने स्वयं को लारेंस विश्रोई गैंग का गुर्गा बताता है -
चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कुख्यात बदमाश नसीम बन्ने स्वयं को लारेंस विश्रोई गैंग का गुर्गा बताता है. यहां तक कि उसने कारोबारी से दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर बताए समय पर ही कारोबारी को गोली मार दी थी. इस केस में फरारी के दौरान नसीम ने एक रील जारी कर दौराहा थाने में पदस्थ रहे एक टीआई की हत्या करने की धमकी दी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. आरोपी ने भागने का प्रयास किया तब उसका शार्ट एनकाउंटर किया गया. गोली नसीम के पांव में लगी थी.
कुख्यात बदमाशा नसीम पर 46 केस दर्ज, 40 हजार का इनाम भी रहा
दो साल पहले तक आरोपी नसीम पर 30 हजार रुपए का इनाम सीहोर पुलिस और 10 हजार का इनाम भोपाल पुलिस ने घोषित कर रखा था. उसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट व डकैती का प्रयास, अड़ीबाजी जैसे 46 केस दर्ज हैं. नसीम पहले भी पुलिस की कस्टडी से फरार हो चुका है. वह सीहोर, राजगढ़ व भोपाल में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता आया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-