पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर स्थित जॉय स्कूल का घेराव व तालाबंदी करने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए. जिन्हे तैनात पुलिस बल ने बैरीकेट लगाकर रोक दिया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि यदि 15 दिन के अंदर जिला प्रशासन ने कार्यवाही नहीं की तो बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद उग्र आंदोलन करेगा.
बताया गया है कि विजय नगर स्थित जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के संचालक अखिलेश मेबिन की बहू आकांक्षा अरोरा ने महिला थाना पुलिस को लिखित में शिकायत देते हुए बताया कि उसके ससुर, सास व पति ने जबरन धर्मांतरण करा दिया है. इतना ही नहीं मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताडि़त भी किया. जिसके चलते 2020 में तनय से उसने तलाक ले लिया और अपने माता-पिता के घर आदर्श नगर में रहने लगी. आकांक्षा अरोरा ने जिस तरह से अखिलेश मेबिन के साथ-साथ उसकी पत्नी व बेटे के खिलाफ आगे आकर एफआईआर दर्ज कराई है, उसकी हिंदू संगठनों ने तारीफ की है.
पुलिस ने रास्ते में रोक लिया बजरंग दल कार्यकर्ताओं को-
आज बजरंग दल के 50 से अधिक कार्यकर्ता जॉय स्कूल तालाबंदी करने के लिए पहुंचे, जिन्हे पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. बैरीकेट लगाकर खड़े पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किसी को भी आगे बढऩे नहीं दिया गया. मामले में जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आकांक्षा अरोरा की शिकायत पर पुलिस ने अखिलेश उनकी पत्नी व बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

