MP: जबलपुर में युवक को दी गई तालिबानी सजा, निवृस्त्र कर पीटा, सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियो

MP: जबलपुर में युवक को दी गई तालिबानी सजा, निवृस्त्र कर पीटा

प्रेषित समय :16:44:13 PM / Mon, Jun 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई है. युवक को निवृस्त्र कर बुरी तरह पीटा फिर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए. उक्त वीडियो ग्वारीघाट क्षेत्र के बताए जा रहे है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि जबलपुर निवासी सूर्या मलिक के इंस्टाग्राम पेज से यह वीडियो अपलोड किया गया है. हालांकि जिस युवक के साथ यह कृत्य किया गया है वह कौन है, लड़के उसे क्यों मार रहे हैं. पुलिस मामले की जांच की जा रही है. 15 व 13 सेकेंड के दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें लिखा है कि ओनली सेन साहब ग्वारीघाट में पीटते हुए, पापा बोलो बेटा पापा. दूसरे वीडियो मे लिखा है कि ओनली सूर्या मलिक शहर में. वायरल वीडियो में कुछ लड़के एक युवक को निर्वस्त्र करके पीट रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दबंगई दिखाने के लिए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. मामले में पुलिस अधिकारियों को इस बात की खबर मिली तो ग्वारीघाट थानाप्रभारी को मामले की जांच कर मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देश दिए है. गौरतलब है कि इसके पहले भी तालिबानी सजा दिए जाने के मामले सामने आए है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-