MP: रीवा में एयरफोर्स के जवान की क्योंटी वॉटर फॉल में डूबने से मौत, प्रयागराज से दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया था

MP: रीवा में एयरफोर्स के जवान की क्योंटी वॉटर फॉल में डूबने से मौत

प्रेषित समय :19:25:22 PM / Mon, Jun 30th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा स्थित विश्व प्रसिद्ध क्योंटी वॉटर फॉल में एयर फोर्स के जवान की डूबन से मौत हो गई. राजस्थान निवासी ब्रजेन्द्र यादव नामक जवान अपने दोस्तों के साथ प्रयागराज यूपी से पिकनिक मनाने यहां आया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजस्थान निवासी ब्रजेन्द्र यादव प्रयागराज यूपी से एयरफोर्स के जवानों के साथ पिकनिक मनाने के लिए रीवा के क्योंटी वॉटर फॉल आया. झरने के नीचे सभी दोस्त गोते लगा रहे थे, इस दौरान ब्रजेन्द्र यादव गहराई में जाकर डूबने लगा. ब्रजेन्द्र को डूबते देख साथियों में चीख पुकार मच गई. जब तक रेस्क्यू टीम पहुंची, तब तक ब्रजेन्द्र गहरे पानी में जाकर गुम हो गया.

रेस्क्यू टीम आज सुबह से तलाश में जुट गई और 4 घंटे तलाश करने के बाद जवान ब्रजेन्द्र यादव को बाहर निकाल लिया गया. उस वक्त तक ब्रजेन्द्र की मौत हो चुकी थी. पुलिस अधिकारियों ने जवान के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी थी. जिनके आने के बाद शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. गौरतलब है कि रीवा के क्योंटी वॉटर फॉल में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है. इसके बाद भी लोग जोखिम उठाते है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-