पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित यातायात थाना में पदस्थ एएसआई रमेश तिवारी की उस वक्त मौत हो गई। जब वे मानस भवन के समीप एक निजी क्लीनिक में पैर के घाव की डे्रसिंग कराने के लिए गए थे। डे्रसिंग के दौरान वे स्टूल से गिरकर बेहोश हो गए।
यातायात थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि एएसआई रमेश तिवारी शुगर के मरीज थे। उनके पैर में पुरानी चोट थी जो ठीक नहीं हो रही थी। जिसके चलते वे मानस भवन के समीप स्थित एक निजी क्लीनिक में चोट की डे्रसिंग कराने के लिए पहुंचे। जहां पर डे्रसिंग कराते वक्त वे स्टूल से गिरकर बेहोश हो गए। श्री तिवारी को गिरते देख डाक्टर वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम ने हार्ट अटैक की आशंका देखते हुए एएसआई को तुरंत सीपीआर दी। इसके बाद तत्काल ही जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया। लेकिन एएसआई रमेश तिवारी की जान नहीं बचाई जा सकी। डाक्टरों का कहना है कि हृदय गति रुकने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
MP : दमोह में यातायात थाना के ASI की क्लीनिक में मौत, चोट की डे्रसिंग कराते वक्त स्टूल से गिरे..!
प्रेषित समय :19:37:13 PM / Tue, Jul 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




