MP : दमोह में भालू ने किया दो ग्रामीणों पर हमला, अस्पताल में भरती, हालत गंभीर

MP : दमोह में भालू ने किया दो ग्रामीणों पर हमला, अस्पताल में भरती, हालत गंभीर

प्रेषित समय :17:24:38 PM / Tue, May 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह। एमपी के दमोह स्थित सेमरा मडिय़ा गांव में भालू ने दो ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया। जब जंगल के रास्ते से अपने घर लौट रहे थे। हमले में दोनों ग्रामीणों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए नोहटा के स्वास्थ्य केन्द्र में भरती कराया गया है।

 बताया गया है कि ग्राम सेमरिया मडिय़ा गांव में रहने वाले धन सिंह उम्र 60 वर्ष व लाखन सिंह ठाकुर 56 वर्ष आज दोपहर 12 बजे के लगभग जंगल के रास्ते से होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे। इस दौरान भालू ने हमला कर दिया। अचानक किए गए हमले से लाखनसिंह व धनसिंह सम्हल नहीं पाए और गिर गए। शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे लोग पहुंच गए, जिन्होने किसी तरह भालू को भगाते हुए दोनों को बचा लिया। हमले की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम पहुंच गई। दोनों घायलों को नोहटा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। वन विभाग ने दोनों घायलों को तत्काल 1000-1000 रुपए की सहायता राशि प्रदान की है। वहीं वन विभाग व एसडीआएफ की टीम भालू को पकडऩे में जुट गई, भालू के जंगल में झाडिय़ों के बीच बैठने के कारण रेस्क्यू टीम को परेशानी का सामना करना पड़ा है। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-