झारखंड में पेट्रोल पंप के पास गैस रिसाव से हड़कंप, जिला प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही पर लगाई रोक

झारखंड में पेट्रोल पंप के पास गैस रिसाव से हड़कंप

प्रेषित समय :15:08:52 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ रांची 

झारखंड प्रदेश के पूर्वी सिंहभूम(जमशेदपुर )के बहरागोड़ा-बारिपदा मुख्य मार्ग पर जामशोला के निकट स्थित जियो पेट्रोल पंप के समीप एक प्रोपलीन गैस से लदे टैंकर में गैस रिसाव की सूचना मिलते ही इस इलाके में हड़कंप मच गया है.इस आपात स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की है.इस बीच इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर एहतियातन पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है. इसके साथ ही संबंधित मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रोक लगा दी गई है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके.वहीं उपायुक्त  कर्ण सत्यार्थी ने लोगों से अपील की है कि वे संयम बनाए रखें और किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि स्थिति पर प्रशासन की सतत निगरानी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-