पर्व, व्रत और ग्रह गोचर का महा-मंथन : जानें क्या है खास जुलाई 2025 महीने में

पर्व, व्रत और ग्रह गोचर का महा-मंथन : जानें क्या है खास जुलाई 2025 महीने में

प्रेषित समय :00:20:22 AM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सनातन धर्म और ज्योतिष शास्त्र के लिहाज से जुलाई 2025 का महीना बेहद खास रहने वाला है. इस महीने जहां एक ओर सावन की शुरुआत होगी, वहीं दूसरी ओर ग्रहों की चाल में बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे.

देवशयनी एकादशी से लेकर हरियाली तीज और नाग पंचमी तक, आस्था से जुड़े कई पर्व इस महीने मनाए जाएंगे. साथ ही गुरु, शनि, सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल जैसे ग्रह भी अपनी गति और स्थिति में महत्वपूर्ण परिवर्तन करेंगे, जिसका असर समस्त राशियों पर पड़ेगा.

* प्रमुख धार्मिक पर्व एवं व्रत: क्या है खास?
*2 जुलाई (बुधवार) — बुधवारी अष्टमी
शिव पुराण और भविष्यपुराण के अनुसार, यह तिथि सूर्यग्रहण समान फलदायक मानी जाती है. इस दिन स्नान, जप, दान विशेष फल देते हैं.

*3 जुलाई — मासिक दुर्गाष्टमी
गुप्त नवरात्रि में विशेष महत्ता, साधना और तांत्रिक प्रयोगों के लिए श्रेष्ठ दिन.

*6 जुलाई — देवशयनी एकादशी
इसी दिन से चातुर्मास प्रारंभ, अगले चार माह तक शुभ मांगलिक कार्य वर्जित माने जाते हैं.

*10 जुलाई — गुरु पूर्णिमा
गुरु की उपासना और आध्यात्मिक साधना का पर्व, शिष्यों द्वारा गुरु वंदना का पावन दिन.

*11 जुलाई — सावन मास की शुरुआत
भगवान शिव की आराधना का विशेष माह शुरू होगा.

*14 जुलाई — गजानन संकष्टी चतुर्थी
विघ्नहर्ता श्री गणेश को समर्पित विशेष व्रत.

*17 जुलाई — कालाष्टमी एवं मासिक कृष्ण जन्माष्टमी
कालभैरव और श्रीकृष्ण की उपासना का दिन.

*24 जुलाई — हरियाली अमावस्या
वनस्पति और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पर्व.

*27 जुलाई — हरियाली तीज
सुहागिनों के लिए विशेष व्रत, शिव-पार्वती की आराधना के साथ दाम्पत्य सुख की कामना.

*29 जुलाई — नाग पंचमी
सर्प पूजा एवं नाग देवता की आराधना, परंपरा और लोक मान्यता से जुड़ा पर्व.

सावन सोमवार व्रत तिथियां:
14 जुलाई – पहला सोमवार व्रत

21 जुलाई – दूसरा

28 जुलाई – तीसरा

4 अगस्त – चौथा

ग्रह गोचर: कब बदलेंगे ग्रह अपनी स्थिति?
जुलाई के दौरान छह बड़े ग्रह महत्वपूर्ण राशि परिवर्तन या वक्री/अस्त अवस्था में जाएंगे. यह सभी बारह राशियों के लिए निर्णय, स्वास्थ्य, संबंध, और करियर पर प्रभाव डाल सकते हैं.

*9 जुलाई — बृहस्पति का मिथुन में उदय (रात्रि 10:50 बजे)
*13 जुलाई — शनि का मीन में वक्री होना (प्रातः 7:24 बजे)
*16 जुलाई — सूर्य का कर्क राशि में गोचर (शाम 5:17 बजे)
*18 जुलाई — बुध का कर्क राशि में वक्री होना (सुबह 9:45 बजे)
*24 जुलाई — बुध का अस्त होना (शाम 7:42 बजे)
*26 जुलाई — शुक्र का मिथुन में प्रवेश (सुबह 8:45 बजे)
*28 जुलाई — मंगल का कन्या राशि में गोचर (शाम 7:02 बजे)

जुलाई 2025 धर्म, अध्यात्म और ज्योतिषीय दृष्टि से एक संवेदनशील और फलदायक महीना है.
इस माह का हर पर्व, व्रत और ग्रह गोचर अपने साथ कोई संदेश, अवसर या सावधानी लेकर आ रहा है.
यह समय है — आस्था में डूबकर ध्यान, जप और साधना का, और साथ ही आने वाले बदलावों के प्रति सजग रहने का.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-