MP: प्रदेश के 18 आयुर्वेद कालेजों को मिली मान्यता, 7 शासकीय, 11 निजी कालेज शामिल..!

MP: प्रदेश के 18 आयुर्वेद कालेजों को मिली मान्यता

प्रेषित समय :17:42:05 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी के 18 आयुर्वेद मेउिकल कालेजों को केंद्रीय आयुष मंत्रालय व नेशनल कमीशन फॉर इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन (NCISM) नई दिल्ली ने सत्र 2025-26 के लिए मध्यप्रदेश के 18 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों को मान्यता दी है. जिसमें जबलपुर,भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन, इंदौर व बुरहानपुर के 7 शासकीय आयुर्वेद कॉलेज व 11 निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज शामिल हैं.

खबर है कि भोपाल के पंडित खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज को 75 UG (BAMS) व 74 PG सीटें मिली हैं. वहीं भोपाल के स्कूल ऑफ आयुर्वेद साइंस, सरदार अजीत सिंह स्मृति आयुर्वेद कॉलेज, रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आयुर्वेद व मानसरोवर आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज को 100-100 UG (BAMS) सीटों पर मान्यता दी गई है. NCISM ने देश में दूसरे नंबर पर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा आयुर्वेद कॉलेजों को मान्यता दी है.

हालांकि प्रदेश के 16 अन्य कॉलेजों सहित देशभर के 482 आयुर्वेद कॉलेजों की मान्यता पर निर्णय होना बाकी है. आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता का कहना है कि प्रदेश सहित देशभर के सभी आयुर्वेद कॉलेजों में प्रवेश नीट 2025-26 के परिणामों के आधार पर ही होंगे. मध्यप्रदेश में UG की लगभग 3000 सीटों सहित देशभर के 598 आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों में 42 हजार से अधिक सीटें हैं. केंद्रीय आयुष मंत्रालय व NCISM से शेष कॉलेजों की मान्यता पर शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है. जिससे नीट आयुष काउंसलिंग समय पर शुरू हो सकें और छात्रों को असुविधा न हो.

एमपी के अलावा इन प्रदेश के कालेजों को मिली मान्यता-

मध्यप्रदेश के अलावा देशभर में जिन राज्यों के कॉलेजों को मान्यता मिली है, उनमें असम का 1, छत्तीसगढ़ 3, गुजरात 3, हरियाणा 2, हिमाचल 1, कर्नाटक 13, केरल 1, महाराष्ट्र 33, ओडिशा 4, पांडिचेरी 1, पंजाब 4, तेलंगाना 1, उत्तर प्रदेश 23, उत्तराखंड 7 व पश्चिम बंगाल का 1 कॉलेज शामिल है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-