दृष्टिहीन बेटी से बाप और दो सगे भाईयों ने तीन साल तक करते रहे बलात्कार

दृष्टिहीन बेटी से बाप और दो सगे भाईयों ने तीन साल तक करते रहे बलात्कार

प्रेषित समय :19:46:45 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/रांची 

अपने सभ्य समाज में महिलाओं और लड़कियों की स्थिति को लेकर लगातार चिंता जाहिर की जाती है. ज्यादातर  ये चिंताएं लड़कियों , बच्चियों और महिलाओं की अपराधियों से सुरक्षा को लेकर की जाती है, लेकिन अगर हैवान घर में ही बैठे हों तो महिलाओं को कैसे सुरक्षित रखा जा सकता है. यह एक आज के मानव जीवन में कथित सभ्य समाज के लिए यक्ष प्रश्न है?

दरअसल झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची से एक घिनौनी एवं शर्मनाक घटना  प्रकाश में सामने आई है. जहां बरियातू में पिता और दो सगे भाईयों ने दृष्टिहीन बच्ची को डरा-धमका कर तीन साल तक जबरन बलात्कार किया गया. अब इस मामले में बरियातू पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता, मां और एक  सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, चौथा आरोपी फरार है. इस कथित सभ्य समाज में कहते हैं कि माता-पिता के पास बच्चा सबसे ज्यादा सुरक्षित रहता है और अगर वही मां-बाप अपनी बेटी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन जाएं तो हमारा समाज कहां खड़ा है.झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

यहां एक नाबालिग दृष्टिहीन अपनी बेटी के साथ, उसके ही बाप और दो सगे भाईयों ने तीन साल तक दरिंदगी की. हैरानी की बात ये है कि उसकी मां भी पति और बेटों का समर्थन करती रही .यही नहीं, बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने ही  दो बार गर्भपात  भी करवाया.बरियातू पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी दूसरे राज्य में रहता है. उसकी तलाश में पुलिस निकल चुकी है. जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा. यह मामला तब सामने आया, जब नाबालिग ने अपनी आपबीती पड़ोस के एक व्यक्ति को बताई. उस व्यक्ति ने दृष्टिहीन  लड़की को अपने साथ  बरियातू थाना लेकर पहुंची.  वहां तैनात थाना प्रभारी मनोज कुमार को उस व्यक्ति ने घटना की पूरी जानकारी दी. थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला पुलिस पदाधिकारी के समक्ष दृष्टिहीन लड़की का बयान  दर्ज करवाया. इस संबंध में बताया जाता है कि नाबालिग के थाना पहुंचने की जानकारी मिलते ही आरोपी पिता समेत पूरा परिवार फरार हो गया.

हालांकि, पुलिस की टीम ने देर रात तीनों को पकड़ लिया. पूछताछ में तीनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान उसकी मां न केवल इस अपराध पर मूकदर्शक बनी रही, बल्कि उसने पीड़िता का दो बार गर्भपात भी करवाया, ताकि इस घृणित कृत्य को छिपाया जा सके.  इस बीच दृष्टिहीन  लड़की ने पुलिस को बताया कि वह जब नाबालिग थी तो दो बार उसकी मां ने उसका गर्भपात कराया. इसके साथ ही धमकी दी कि इसकी कोई जानकारी किसी को नहीं देगा. इतना ही नहीं अपने पिता और दोनों भाईयों ने  भी उसे डराया और धमकाया.

वहीं इस मामले की शिकायत मिलने के बाद बरियातू पुलिस ने तुरंत मेडिकल जांच शुरू की. जांच में पीड़िता के आरोपों की पुष्टि हुई है. इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि नेत्रहीन लड़की का दो बार गर्भपात  भी करवाया  गया था, जिसमें उसकी मां की संलिप्तता थी. पुलिस ने पीड़िता के पिता, एक भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि अन्य कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं. वहीं   झारखंड पुलिस सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिए भरपूर कोशिश करेंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-