पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भी PCC चीफ जीतू पटवारी के खिलाफ FIR के विरोध में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा कार्यकर्ताओं के साथ SP आफिस पहुंचे थे. एसपी जब ज्ञापन लेने नहीं आए तो कांग्रेसियों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस बीच नगर अध्यक्ष जब पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया.
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा के साथ पूर्व विधायक विनय सक्सेना, निगम नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की कार्रवाई से नाराज कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज FIR रद्द नहीं तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले अशोकनगर में दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मुंगावली थाने में FIR दर्ज की गई. आरोप है कि मुडरा गांव के गजराज लोधी व रघुराज लोधी के साथ सरपंच के पुत्र विकास व उसके साथियों ने मारपीट की. उनकी मोटरसाइकिल भी छीन ली गई.
पीडि़त लड़कों को जिला कलेक्टर ने बुलाया. बदनामी रोकने के लिए उनसे डरा-धमकाकर शपथ पत्र लिया गया. FIR में कहा गया है कि जीतू पटवारी के कहने पर मानव मल खिलाने का बयान दिया गया. नगर अध्यक्ष का आरोप है कि 25 जून को लोधी बंधुओं के साथ सरपंच के पुत्र और उसके साथियों ने मारपीट की थी. शिकायत पर कार्रवाई न होने पर पीडि़तों ने जीतू पटवारी से संपर्क किया था. आज दोपहर कांग्रेस नगर अध्यक्ष के साथ आधा सैकड़ा कार्यकर्ता SP आफिस पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पहुंचे.
आरोप है कि SP अपने कैबिन में बैठे रहे और ज्ञापन लेने के लिए नही आए. जिसपर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरु कर दी. हंगामा होते देख सिविल लाइन, ओमती, घमापुर, हनुमानताल, गोहलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने के बाद भी पुलिस ने घसीटा और जबरन गिरफ्तार किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-