MP: जबलपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर के घर से लाखों रुपए की चोरी

MP: जबलपुर में साफ्टवेयर इंजीनियर के घर से लाखों रुपए की चोरी

प्रेषित समय :16:20:09 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित तिलहरी टाउनशिप गोराबाजार क्षेत्र में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर सुहंस कुमार देव के सूने घर का ताला तोड़कर चोरों ने ढाई लाख रुपए नगद व सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की वारदात उस वक्त हुई है जब परिवार के सदस्य दिल्ली गए हुए थे. सुहंस कुमार बीती रात घर आए तो देखा कि दरवाजा का ताला टूटा पड़ा है, घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. चोरी की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार टाउनशिप तिलहरी में रहने वाले सुहंस कुमार देव उम्र 30 वर्ष बैंगलोर की कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत है. उनके माता, पिता व बहन चग्गर फार्म टाउनशिप तिलहरी में रहते है. पिछले दिनों सुहंस के पिता राजेन्द्र प्रसाद, मां श्रीमती बबीता प्रसाद तथा बहन सुसुमना कुमारी घर में ताला लगाकर दिल्ली गए. अभी पूरा परिवार दिल्ली में ही है. इस बीच अज्ञात बदमाश घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और आलमारी से सोने-चांदी के जेवर व 2 लाख 50 हजार रुपए नगद चोरी कर भाग निकले.

बीती रात सुहंस जबलपुर स्थित अपने घर आए तो देखा कि मुख्य दरवाजा का ताला टूटा है, अंदर जाकर देखा तो सारा सामान अस्त व्यस्त, दोनों आलमारी के लाकर टूटेे जिसमें रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगदी लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये गायब थे. इसके बाद उपर कमरे में गए तो वहां पर भी देखा लकड़ी की आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर तथा नगदी गायब थे. सुहंस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.

सुहंस के घर में चोरी होने की खबर से कालोनी में हड़कम्प मच गया. देखते ही देखते आसपास के लोग एकत्र हो गए जिनके बीच घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. थाना पहुंचे सुहंस ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नगदी रुपए ढाई लाख रुपए थे, इसके अलावा सोने, चांदी के जेवरों सहित गृहस्थी का अन्य सामान भी चोरी गया है. जेवरों की सूची अलग से प्रस्तुत करेगें. पुलिस ने मामले में संदहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-