पलपल संवाददाता, मुरैना. एमपी के मुरैना स्थित आलापुर गांव जौरा में भाजपा नेता भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर में देर रात डकैत घुस आए. जिन्होने परिजनों को बंधक बनाकर 50 लाख रुपए नगद व सोने चांदी के जेवर लूट लिए. घर में भाजपा नेता राजकुमार यादव के साथ उनकी सरपंच पत्नी मंजू यादव व दो बच्चे रहे. डकैती की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे, जिन्होने पूछताछ मे बाद डकैतों को पकडऩे नाकाबंदी कर दी है. संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा नेता राजकुमार यादव के घर में देर रात दो बजे के लगभग चार डकैत लोहे की सीढ़ी लगाकर घर की छत पर चढ़े, कुछ बाहर खड़े थे. डकैतों के अंदर घुसते ही भाजपा नेता ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की तो कट्टा तान दिया. डकैतों ने भाजपा नेता व उनके परिजनों के हाथ-पैर बांधकर तिजोरी की चाबी ले ली और सामान लूटकर फरार हो गए. जमीन की रजिस्ट्री के लिए घर में 50 लाख रुपए रखे हुए थे.
डकैतों के भागने के बाद परिजनों की चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए, जिन्होने भाजपा नेता व उनके परिजनों को बाहर निकाला. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद डकैतो की तलाश शुरु कर दी है. मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मकान मालिक राजकुमार यादव की शिकायत पर आलापुर निवासी आसाराम कुशवाहा, छुट्टन कुशवाहा व केके कुशवाहा के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने तलाश करते हुए आसाराम को गिरफ्तार कर लिया है. दो अब भी फरार हैं. उनके रिश्तेदारों के यहां दबिश दी जा रही है.
आक्रोशित ग्रामीण बोले, अपराधियों में पुलिस का डर नहीं-
सरपंच के घर डकैती की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने घटना को लेकर आक्रोश जताया. स्थानीय लोगों ने बताया कि जौरा में पुलिस गश्त नहीं करती है. इसी कारण इतनी बड़ी डकैती हो गई.
गांव में जमीदार हैं भाजपा नेता राजकुमार यादव-
जून 2022 में ग्राम पंचायत से महिला सीट आरक्षण होने से राजकुमार की पत्नी मंजू यादव सरपंच बनी. उनके पति और भाजपा नेता राजकुमार यादव का एक छोटा भाई और बहन है. राजकुमार यादव आरएसएस से जुड़े हैं. भाजपा में सक्रिय रूप से युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष के पद पर रहे हैं. राजकुमार केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह के करीबी बताए जाते हैं. उनके पिता पुरुषोत्तम यादव जनपद सदस्य और ग्राम न्यायालय के अध्यक्ष के रूप में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं. राजकुमार यादव गांव में जमीदार के रूप में जाने जाते हैं.
कांग्रेस विधायक ने दी आंदोलन की चेतावनी
डकैती की घटना से नाराज जौरा के कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने थाने का घेराव कर दिया. उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के यहां डकैती हुई हैए उनका घर बिल्कुल सड़क किनारे है. यहां पुलिस काम नहीं कर रही है. एसपी ने 3 दिन में डकैतों को पकडऩे का आश्वासन दिया है. अगर आरोपी नहीं पकड़े जाते हैं तो हम आंदोलन करेंगे और जौरा की जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-