MP: नए अध्यक्ष हेमन्त को वीडी शर्मा ने सौपा BJP का झंडा, खंडेलवाल बोले जो कार्यकर्ता समर्पित है उन्हे सम्मान मिलेगा, दाएं-बाएं की तो दिक्कत होगी

MP: नए अध्यक्ष हेमन्त को वीडी शर्मा ने सौपा BJP का झंडा

प्रेषित समय :18:45:22 PM / Wed, Jul 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के बैतूल से विधायक हेमन्त खंडेलवाल को निर्विरोध भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया. चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित निर्वाचन समारोह में उन्हें प्रमाण पत्र दिया और फूल माला पहनाकर स्वागत किया. श्री खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण रखें. जो कार्यकर्ता समर्पित है उसका सम्मान होगा. जो दाएं-बाएं करेगा उसे दिक्कत आएगी.

नए प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने कहा कि  हमारी पार्टी में अनुशासन है, इतने बड़े-बड़े चुनाव हो जाते हैं, सभी प्रमुख लोग एक ही नामांकन भरते हैं. मैं कांग्रेस को चुनौती देता हूं. जैसा चुनाव हमारे प्रदेश का होता है आप वार्ड का भी करवा दो तो हम सम्मान कर देंगे. इस मौके पर CM डॉ मोहन यादव केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ला, जगदीश देवड़ा, कैलाश विजयवर्गीय व नरोत्तम मिश्रा सहित तमाम दिग्गज मौजूद रहे.

मालवा-निमाड़ से 8 बार BJP के प्रदेशाध्यक्ष बने-

बताया गया है कि मालवा-निमाड़ क्षेत्र से भाजपा ने सबसे ज्यादा 8 बार संगठन को नेतृत्व दिया. भाजपा के पहले प्रदेशाध्यक्ष रहे सुंदरलाल पटवा (सामान्य) मंदसौर के थे. इस पद पर वे दो बार रहे. पहली बार 1980 से 1983 तक व दूसरी बार 1986 से 1990 तक. इसके बाद रतलाम के लक्ष्मीनारायण पाण्डे (सामान्य)  1994 से 1997 तके प्रदेशाध्यक्ष रहे.

कौन कब तक प्रदेश अध्यक्ष रहा-

मालवा क्षेत्र से धार के विक्रम वर्मा (ओबीसी) 2000 से 2002 तक प्रदेशाध्यक्ष रहे. इसी तरह देवास से पूर्व सीएम कैलाश जोशी (सामान्य) ने 2002 से 2005 तक संगठन का नेतृत्व किया. उज्जैन के सत्यनारायण जटिया (एससी) फरवरी 2006 से नवंबर 2006 तक प्रदेशाध्यक्ष रहे. खंडवा सांसद रहे नंदकुमार सिंह चौहान (सामान्य) इस पद पर 2016 से 2018 तक रहे.

वीडी ने कहा खंडेलवाल सरल स्वभाव के व्यक्ति-

पूर्व प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हेमंत खंडेलवाल आदर्श कार्यकर्ता, सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. उनके नेतृत्व में हम इस यात्रा को हम सब मिलकर आगे बढ़ाएंगे. पार्टी नया इतिहास लिखेगी.

हेमन्त खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित-

श्री खंडेलवाल ने कहा कि भाजपा मेरे रग-रग में है. कार्यकर्ताओं से कहता हूं आपके सम्मान में कमी नहीं होगी. हर कार्यकर्ता को उनकी क्षमता के अनुसार काम मिलेगा. जिसमें लगन है उसका उपयोग भाजपा करेगी. समाज भाजपा से अच्छे आचरण की उम्मीद करता है. हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम जनता की भावना के अनुरूप आचरण रखें. जो अच्छा काम करेगा उसका सम्मान होगा. जो दांए-बांए करेगा उसे दिक्कत आएगी. हम सब मिलकर नया इतिहास गढ़ेंगे. हमारे मुख्यमंत्री मोहन यादव कह रहे थे कि हमारे यहां इतने बड़े-बड़े चुनाव हो जाते हैं. एक ही नामांकन होता है. कांग्रेस को चुनौती देता हूं. जैसा चुनाव हमारे प्रदेश का होता है आप अपने वार्ड का भी चुनाव करा लो तो हम आपका सम्मान कर देंगे. हमारी पार्टी में अनुशासन सबसे बड़ा होता है.

शिवराज ने सरकार के बीच में चले जाने का मिथक तोड़ा-

1977 में हमारी सरकार बनी थी. एक मिथक था कि हम पांच साल पूरे नहीं कर सकते. सत्ता में आते हैं लेकिन बीच में चले जाते हैं. शिवराज सिंह को धन्यवाद जिन्होंने ये मिथक तोड़ा. शिवराज ऐसी कल्याणकारी योजना लाए ताकि भाजपा लगातार चुनाव जीत सके. उनके नेतृत्व के बाद आज मोहन यादव नई इबारत लिख रहे हैं.

मैं सामान्य कार्यकर्ता हूं-

श्री खंडेलवाल ने कहा कि मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं. वहीं काम मैं भी करता हूं जो एक सामान्य कार्यकर्ता करता है. मुझमें कोई अतिरिक्त योग्यता नहीं है. हम वो सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं जिसका नेतृत्व नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. आज हम भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में आगे हैं तो नरेंद्र मोदी के कारण हैं. भाजपा कार्यकर्ता के नाते कोई अगली पीढ़ी आएगी तो आपका सम्मान करेगी तो इसलिए करेगी कि आपके नेतृत्व में नरेंद्र मोदी जैसे नेता को चुना गया.

अटल जी-राज माता सिंधिया ने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया

मुझसे पहले रहे अध्यक्षों ने पार्टी को मजबूत करने का काम किया है. जनसंघ के पहले बद्रीलाल दवे से लेकर आखिरी अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे व उसके बाद वीडी शर्मा तक सभी ने पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. मेरे पिता भी किसी की प्रेरणा से चलते थे तो वो कुशाभाऊ ठाकरे थे. हमें नहीं भूलना चाहिए कि अटल जी और राज माता सिंधिया भी इसी पार्टी की थी. उन्होंने पार्टी को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया.

सीएम बोले,कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं-

निर्वाचन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने हेमंत खंडेलवाल को बधाई दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस परेशान है कि भाजपा के खजाने में कितने रत्न हैं जो खत्म ही नहीं हो रहे. कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन हमारे रत्न खत्म नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि अब हमारे सामने पंचायत और विधानसभा चुनाव की चुनौती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-