MP: बगाज माता मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों का पिकअप पलटा, दमोह के 15 लोग घायल

MP: बगाज माता मंदिर से लौट रहे तीर्थयात्रियों का पिकअप पलटा

प्रेषित समय :18:28:35 PM / Fri, Jul 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक पिकअप वाहन पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्य घायल हो गए. वाहन में दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के तीर्थ यात्री सवार थे. ये सभी बगाज माता मंदिर में दर्शन करने के बाद अपने गांव दमोह के खुडई वापस लौट रहे थे.

कोतवाली थाना प्रभारी उपेंद्र छारी ने बताया कि घटना में पांच बच्चे घायल हुए हैं.तीन बच्चों की उम्र 14-15 साल है, जबकि दो बच्चे दो से तीन साल के हैं.इसके अलावा 5 महिलाओं और पांच पुरुषों को चोट लगी है.हालांकि कोई भी गंभीर हालत में नहीं है. सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची.सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

हादसे में घायल राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि परिवार के सभी लोग पिकअप से बगाज माता मंदिर दर्शन करने आए थे.आज सुबह करीब 10 बजे अपने गांव वापस लौट रहे थे. क्रॉसिंग के दौरान टीकमगढ़ सागर हाईवे पर गुदनवारा गांव के पास वाहन पलट गया.

कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि घटना में राजेश विश्वकर्मा, तनुष्का विश्वकर्मा, हर्षिता विश्वकर्मा, रजनी, रूपेश, समीर, शांति, मालती सहित अन्य लोग घायल हैं.सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-