मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज यानी शुक्रवार 4 जुलाई को सेंसेक्स 193 अंक चढ़कर 83,433 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में करीब 56 अंक की तेजी रही, 25,461 पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में तेजी रही.
ट्रेंट का शेयर 11 प्रतिशत गिरा. टाटा स्टील और टेक महिंद्रा 1.6 प्रतिशत तक गिरे. बजाज फाइनेंस, इंफोसिस और एचयूएल 1.6 प्रतिशत तक चढ़े. निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 में तेजी रही. एनएसई के फार्मा, रियल्टी, ऑयल एंड गैस और एफएमसीजी शेयर्स 1 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुए. ऑटो और मेटल में मामूली गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.063 प्रतिशत ऊपर 39,811 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.99 प्रतिशत नीचे 3,068 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.64 प्रतिशत गिरकर 23,916 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.32 प्रतिशत ऊपर 3,472 पर बंद हुआ. 3 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.77 प्रतिशत नीचे 44,829 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.02 प्रतिशत चढ़कर 20,601 पर और एसएंडपी 500 0.83 प्रतिशत ऊपर 6,279 पर बंद हुए.