MP के तीन शहरों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ED की दबिश, फर्जी चालान का मामला

MP के तीन शहरों में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर ED की दबिश

प्रेषित समय :17:05:43 PM / Mon, Apr 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल/इंदौर. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मध्यप्रदेश के इंदौर व भोपाल में शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे है. ईडी की यह कार्रवाई फर्जी बैंक चालान व आबकारी विभाग में हुए घोटालों को लेकर हुई है. खबर है कि ED की एक टीम ने जबलपुर में भी शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है.

खबर है कि आज सुबह इंदौर में ED की टीमों ने बसंत विहार कॉलोनी, तुलसी नगर व महालक्ष्मी नगर जैसे इलाकों में कार्रवाई की.  ये कार्रवाई फर्जी बैंक चालान व आबकारी विभाग में हुए घोटाले को लेकर की गई है. यह घोटाला सबसे पहले साल 2018 में सामने आया था. आरोप है कि शराब कारोबारियों ने आबकारी विभाग के अफसरों के साथ मिलकर करोड़ों का घोटाला किया. माना जा रहा है कि घोटाले की रकम 100 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है. 2015 से 2018 के बीच इंदौर जिला आबकारी कार्यालय में शराब गोदामों से शराब उठाने के लिए 194 फर्जी चालानों का इस्तेमाल किया गया.

बैंक में हजारों रुपयों के छोटे चालान जमा कराए गए, लेकिन चालान में बाद में लाखों की रकम दिखाकर गोदामों से ज्यादा शराब उठा ली गई और दुकानों पर बेची गई. इस घोटाले की शिकायत मिलने के बाद ED ने 2024 में जांच शुरू की थी. जांच के लिए ED ने आबकारी विभाग व पुलिस से कई जरूरी दस्तावेज मांगे थे, जैसे कि शराब ठेकेदारों के बैंक अकाउंट का ब्योरा और विभाग की आंतरिक जांच रिपोर्ट. ED ने एमजी रोड समूह के अविनाश और विजय श्रीवास्तव, जीपीओ चौराहा समूह के राकेश जायसवाल, तोपखाना समूह के योगेंद्र जायसवाल, बायपास चौराहा देवगुराडिय़ा समूह के राहुल चौकसे, गवली पलासिया समूह के सूर्यप्रकाश अरोरा है.  

गौरतलब है कि इस घोटाले को लेकर 12 अगस्त 2017 को रावजी बाजार पुलिस स्टेशन में 14 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था. उस समय आबकारी विभाग के कई अफसरों को भी निलंबित किया गया था. निलंबित अधिकारियों में जिला आबकारी अधिकारी संजीव दुबे और अन्य कई अधिकारी शामिल थे. इसके अलावा ईडी की टीमों ने जबलपुर में भी दो शराब कारोबारियों के यहां पर दबिश दिए जाने की खबर है. यहां से भी ईडी के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए है, जिनकी जांच की जाएगी. वहीं भोपाल में ED के अधिकारियों ने शराब के कारोबार से जुड़े लोगों के यहां दबिश दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-