पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस संजय द्विवेदी की पीठ ने सैफ अली खान की भोपाल स्थित पुश्तैनी संपत्ति के विवाद पर ट्रायल कोर्ट को नए सिरे से सुनवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही ट्रायल कोर्ट के 14 फरवरी 2000 को पारित आदेश को दोषपूर्ण पाते हुए निरस्त कर दिया.
हाईकोर्ट ने यह भी व्यवस्था दी है कि ट्रायल कोर्ट एक साल की समय सीमा के अंदर प्रकरण का पटाक्षेप करे. यह आदेश हाईकोर्ट ने भोपाल रियासत के अंतिम नवाब मोहम्मद हमीदुल्ला खान की संपत्ति को लेकर चल रहे उत्तराधिकार विवाद को लेकर सुनाया. अपील नवाब हमीदुल्ला खान के वंशज बेगम सुरैया, नवाबजादी कमरताज राबिया सुल्तान व अन्य की ओर से दायर की गई थी. इस प्रकरण में मशहूर क्रिकेटर नवाब मंसूर अली खान पटौदी, उनकी पत्नी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, पुत्र सैफ अली खानए बेटियां सबा सुल्तान, सोहा अली खान को पक्षकार बनाया गया था. इस मामले में यसीर व फैजा सुल्तान का दावा था कि नवाब की निजी संपत्ति पर सभी वैध वारिसान का अधिकार है.
सैफ अली खान से जुड़ी संपत्ति विवाद की बात करें तो 25 साल पहले बेगम सुरैया, नवाबजादी कमर ताज राबिया सुल्तान, नवाब मेहर ताज साजिदा सुल्तान व बेगम मेहर ताज नवाब साजिदा सुल्तान ने साल 2000 में हाईकोर्ट में अपील दायर की थी. ये मामला अरबों की संपत्ति का है. जिसमें हजारों एकड़ की जमीन सहित अहमदाबाद पैलेस भी शामिल है. हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद कोर्ट में सैफ के परिवार की चुनौतियां आने वाले एक साल के लिए बढ़ गई हैं.
भोपाल रियासत में सैफ का हक-
नवाब हाफिज सर हमीदुल्लाह खान का पूरा नाम सिकंदर सौलत इफ्तेखारल उल मुल्क बहादुर हमीदुल्लाह खान था. ये भोपाल के अंतिम नवाब थे. जिनका 1956 में मध्य प्रदेश राज्य में विलय हो गया था. इन्होंने दो शादी की थी. इनकी मौत के बाद उनकी बड़ी बेगम की बेटी साजिदा को भारत सरकार ने 1961 में कानूनी उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. साजिदा सैफ अली खान की परदादी थीं. इनकी शादी पटौदी रियासत के नवाब इफ्तिखार अली खान से हुई थी. उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी और फिर उनके बेटे सैफ को इस संपत्ति का वारिस माना गया.
पटौदी घराने के 10 वें नवाब है सैफ अली-
सैफ अली खान एक एक्टर होने के साथ-साथ पटौदी घराने के 10वें नवाब भी हैं. सैफ के पिता नवाब मंसूर अली खान पटौदी जाने-माने क्रिकेटर थे. वे इंडियन क्रिकेट टीम के यंगेस्ट कैप्टन रहे. सैफ अली खान की कुल संपत्ति करीब 1200 करोड़ रुपए है. सैफ के पास कई आलीशान घर हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-