कुम्भ राशि:- रविवार 06 जुलाई को कैसा रहेगा आप का दिन

कुम्भ राशि:- रविवार 06 जुलाई को कैसा रहेगा आप का दिन

प्रेषित समय :20:32:00 PM / Sat, Jul 5th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कुम्भ राशि:- कुछ लोग सोच सकते हैं कि आप नया सीखने के लिए काफ़ी उम्रदराज़ हो चुके हैं लेकिन यह सच्चाई से बहुत दूर है आप अपने तेज़ और सक्रिय दिमाग़ की वजह से कुछ भी आसानी से सीख सकते हैं. निवेश के लिए अच्छा दिन है, लेकिन उचित सलाह से ही निवेश करें. बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं. प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें. याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है. आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं.

प्यार के विषय में:- जीवनसाथी के साथ आज विशेष झगङा होगा.

करियर के विषय में:- नौकरी में यात्रा पर जाना हो सकता है.

हेल्थ के विषय में:- लापरवाही से चोट लगने की संभावना है.

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-