मिथुन राशि:- सब तरफ से खुशी देने वाला है. बहुत पहले आपने जो निवेश कर रखा था उसका बढ़िया लाभ मिलने वाला है. मन में विचारों की अधिकता होने से कुछ अशांत रह सकता है. शैक्षिक कार्यों में बेहतर परिणाम मिलेंगे. पिछले कुछ दिनों से असफल हो रहे कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है. कोई पुराना लेनदेन जो आप भूल ही चुके थे उसका भी आपको लाभ मिलेगा. आप व्यावसायिक रुप से कार्यों में तेजी महसूस कर सकते हैं इसके साथ आपको लक्ष्य प्राप्त करने की चिंता सता सकती है. परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा.
प्यार के विषय में:- आप अपने प्रेमी के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. रिश्ते में किसी तरह के संदेह को पनपने न दें.
करियर के विषय में:- व्यवसायी जातकों को आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है.
हेल्थ के विषय में:- अगर आपको कोई स्वास्थ्यगत समस्या हो, चिकित्सक को दिखा लें अपने आप कोई दवा न खरीदें अपनी ओर से ली गई दवा आपका स्वास्थ्य और खराब कर सकती है.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-