पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित बड़ा पत्थर गुप्ता नगर तिलवारा क्षेत्र में एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई. लाश मिलने की खबर पाते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने देखा कि युवक के सिर, हाथ, पैर व पीठ में गंभीर चोट के निशान है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार गढ़ा क्षेत्र में एक युवक उम्र 30 वर्ष की खून से लथपथ लाश देखकर राह चलते लोग रुक गए. इस बीच राजा नामक युवक ने पुलिस को खबर दी. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, देखा तो युवक के सिर, हाथ, पैर में गंभीर चोट के निशान दिखाई दिए. इस बीच आसपास के लोग भी घरों से बाहर आ गए थे. पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है. लेकिन सिर पर जिस तरह से गहरी चोट आई है उसे देखते हुए मामला संदिग्ध लग रहा है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंंचा दिया गया है. पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस अभी तो इस बात का पता लगाने में जुटी है कि युवक कौन है, कहां का रहने वाला है. यहां तक कि आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज निकाले जा रहे है. ताकि युवक की शिनाख्त कराई जा सके.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-