पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी के मंडला स्थित ग्राम बनार टिकरिया में मवेशियों को तलाशने गई महिला दसौंदी बाई स्टॉप डैम से फिसलकर उफनाते नाला में गिर गई. महिला को गिरते देख पति चीख पड़ा, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस व होमगार्ड की टीम तलाश में जुट गई.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम बनार टिकरिया में रहने वाली दसौंदीबाई अपने पति तेजीलाल भवेदी के साथ जंगल में मवेशियों को लाने के लिए निकले. जब वे कुत्ता-कुंडी स्टॉप डैम पार कर रही थी, इस दौरान दसौंदी बाई का पैर फिसल गया और वे उफनाते नाला में गिर गई. पति दसौंदीबाई को नाला में गिरते देख पति तेजीलाल चीख पड़ा. वह भागते हुए पहुंचा उस वक्त तक महिला तेज बहाव में लापता हो गई थी.
महिला के नाला में गिरने की खबर मिलते ही गांव के कई लोग पहुंच गए, इस बीच कुछ लोगों ने दूर तक तलाश की लेकिन दसौंदीबाई का कहीं पता नहीं चल सका. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड की टीम पहुंच गई, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से महिला की तलाश की लेकिन अभी तक महिला का कहीं पता नहीं चल सका है. पति तेजीलाल भवेदी भी पत्नी की तलाश में नाला के किनारे किनारे भटकता रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-