हिमाचल के चंबा-मंडी में बादल फटने से पांच पुल बहे, अब तक 75 की मौत, छग के सरगुजा में बस्तियां डूबी, एमपी के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल के चंबा-मंडी में बादल फटने से पांच पुल बहे, 75 की मौत

प्रेषित समय :16:05:58 PM / Sun, Jul 6th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के चंबा और मंडी जिले में बादल फट गया है. इससे राज्य में 5 पुल बह गए हैं. चंबा में कंघेला नाले पर बना पुल बह गया. वहीं मंडी जिले की चौहार घाटी में तीन पैदल पुल बह गए. एमपी के 21  जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में 20 जून को मानसून की एंट्री हुई थी. तब से लेकर 4 जुलाई तक बाढ़-लैंडस्लाइड की घटनाओं में 75 लोगों की मौत हो चुकी है. 288 लोग घायल हैं. बादल फटने की घटनाओं में सबसे ज्यादा 14 मौतें मंडी जिले में हुई हैं. यहां 31 लोग अभी भी लापता हैं. राज्य में आज भी तेज बारिश का रेड अलर्ट है. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में आज भी तेज बारिश जारी है. सरगुजा की पॉश कॉलोनी से लेकर नीचली बस्तियों में पानी भर गया. वहीं अंबिकापुर के कुंडला सिटी में दो से तीन फुट तक पानी भर जाने से रोड पर खड़ी कारें आधी डूब गईं. मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से बाढ़ के हालात हैं. तेज बारिश के कारण मंडला जिले में नर्मदा नदी उफान पर है. इधरए नरसिंहपुर को होशंगाबाद से जोडऩे वाले नेशनल हाईवे पर मौजूद पुल ढह गया. झारखंड में तेज बारिश हुई. रामगढ़ जिले के महुआ टांगरी में सुबह के वक्त अवैध कोयला खदान धंस गई. इसमें 4 लोगों की मौत और 4 घायल हो गए. राज्य में सोमवार सुबह तक तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट है.

हिमाचल के मंडी जिले की चौहारघाटी में भारी बारिश से बाढ़ के हालात-

हिमाचल के मंडी जिले के पधर उपमंडल की चौहारघाटी के कोरटांग गांव के पास भारी बारिश के कारण नाले में बाढ़ आ गई. इस बाढ़ में तीन पुलिया और आसपास की जमीन बह गई. अधिकारियों का कहना है कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है और जल्द ही राहत व मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा. लगातार बारिश के चलते इलाके में जनजीवन प्रभावित है और प्रशासन अलर्ट पर है.

हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी,3 जिलों में रेड-

प्रदेश के कई भागों में बीती रात से तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आज बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. यह चेतावनी कांगड़ा, मंडी व सिरमौर जिला में दी गई है. इन जिलों में आज दोपहर तक और देर रात भारी बारिश हो सकती हैं. प्रदेश के 7 जिले ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा, शिमला, सोलन और कुल्लू में आज ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी है. इन जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है. लाहौल स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य सभी 10 जिलों में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की गई है.

हिमाचल के कुल्लू में खाई में गिरी कार, 4 की मौत-

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के रोहतांग दर्रे के राहनीनाला के पास एक कार के सड़क से फिसलकर पहाड़ से नीचे गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. वाहन में कुल पांच लोग सवार थे. एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. मृतकों और घायलों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. मंडी के डीसी अपूर्व देवगन ने बाढ़ की स्थिति पर जानकारी देते हुए कहा कि ष्थुनाग की मुख्य सड़क आज से गाडिय़ों के लायक बना दी गई है. कुछ राहत सामग्री के वाहन वहां भेजे गए हैं और खच्चरों की मदद से भी सामान पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि अब भी 31 लोग लापता हैं और अभी तक किसी को ढूंढा नहीं जा सका है. राहत कार्य में करीब 250 जवानों की एनडीआरएफ-एसडीआरएफ टीम लगी हुई है. डीसी ने कहा कि पहाड़ी इलाका होने की वजह से राहत कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है.

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल में पानी भरा-

मध्य प्रदेश के शहडोल जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड समेत तीन वार्डों में बारिश का पानी भर गया है. जिले में 36 घंटे से लगातार तेज बारिश हो रही है.

गुजरात के अरावली जिले का सूनसर झरने में पानी बढ़ा-

गुजरात के अरावली जिले के मुनई गांव के पास स्थित सूनसर जलप्रपात में बारिश की वजह से पानी बढ़ गया है और ये अपनी खूबसूरती से पर्यटकों को खूब आकर्षित कर रहा है. यह झरना 500 फीट की ऊंचाई से गिरता है और अरावली की पहाडिय़ों में बेहद दृश्यात्मक सुंदरता पेश करता है. हर साल बारिश के मौसम में यहां बड़ी संख्या में लोग घूमने आते हैं.

जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में तेज बारिश, कई जगह पानी भरा जम्मू.कश्मीर के रामबन जिले में तेज बारिश हुई है. बारिश से कुछ जगहों पर जलभराव और हल्की दिक्कतें देखी गई हैं. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है.

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में भारी बारिश, सड़कों पर जलभराव-

तेज बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है. सड़कों पर पानी भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

राजस्थान के 29 जिलों में बारिश का अलर्ट-

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है. आज भी 29 जिलों मे अलर्ट जारी किया गया है. भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में मध्यम से तेज और कहीं.कहीं भारी बारिश हो सकती है. सवाई माधोपुर, टोंक, सीकर, नागौर, जयपुर, अजमेर सहित कई जिलों में 2 से 9 इंच तक पानी बरसा. डूबने से मां-बेटे समेत 4 लोगों की मौत हो गई. सवाई माधोपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. यहां जिला कलेक्ट्रेट तक पानी भर गया. वहीं सीकर में विधायक के घर में पानी घुस गया.

मध्यप्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी-

मध्य प्रदेश के 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनीय 8 इंच तक पानी गिरेगा
बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम की वजह से मध्य प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं. प्रदेश के पूर्वी हिस्से जैसे जबलपुर, सागर, शहडोल व रीवा संभाग में सबसे ज्यादा खतरा है. शिवपुरी, शहडोल, नरसिंहपुर, श्योपुर में कई गांव और शहर जलमग्न हो गए. नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर बही तो उमरिया के जौहिला डैम के गेट खोलने पड़े. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-