कुम्भ राशि:- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुम्भ राशि:- आज का दिन भी आपके पक्ष में रहेगा. परन्तु सेहत में थोड़ा उतार चढ़ाव बना रहेगा. पुराने लटके कार्यो में गति आएगी. नई योजनाएं अधिक फलीभूत होंगी. सामाजिक कारणों से भी आज अधिक व्यस्त रह सकते है. सरकारी कार्य आज करना ठीक नही रहेगा आप के लिए यदि किया तो सफलता प्राप्त नही होगी.
प्यार राशिफल:- प्रेम जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा. शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन थोड़ा सा अस्त-व्यस्त हो सकता है.
आर्थिक:- आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ा खराब रहेगी. जहां से आपको धन मिला था वहां से धन मिलने की संभावना कम है. व्यापार में परिस्पर्धी के कारण अपेक्षित आय नहीं होगी. पिता से मांगने पर भी धन नहीं मिलेगा. नौकरी में आपको धन लाभ के पद से हटा दिया जाएगा. जिससे आय कम होगी. परिवार में खर्च अधिक होगा. भोग विलास में सभी परिजनों की रुचि अधिक रहेगी. जिससे भोग विलास की वस्तुओं पर अधिक धन व्यय होगा.
उपाय:- गणेश जी की आराधना करें. सात प्रकार का अनाज पक्षियों को खिलाएं.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

