पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के दमोह स्थित पथरिया से पूर्व विधायक रहीं सोना बाई के दिव्यांग पति सेवक राम अहिरवार ने कुटुंब अदालत में भरण पोषण के लिए अर्जी लगाई है. उन्होंने पत्नी की 50 हजार रुपए की पेंशन में से 25 हजार रुपए प्रतिमाह की मांग की है.
सेवक राम ने बताया कि उनकी शादी 1993 में सागर की सोना बाई से हुई थी. 2003 में पत्नी ने राजनीति में आने की इच्छा जताई. उनके सहयोग से सोना बाई भाजपा से पथरिया विधानसभा का चुनाव जीतीं. विधायकी काल तक सब ठीक रहा. 2009 में पत्नी ने उन्हें अपमानित करना शुरू कर दिया. कुछ दिनों बाद छोड़ दिया तब से दोनों अलग रह रहे हैं. 2016 में एक दुर्घटना में सेवक राम का एक पैर खराब हो गया. अब वे दिव्यांग हैं और मजदूरी नहीं कर सकते. दंपती के तीन बच्चे सौरव, नीरज व प्रवीण हैं. उनके वकील नितिन मिश्रा ने बताया कि दिव्यांग होने के कारण सेवक राम को भरण पोषण की आवश्यकता है. इस मामले में सोना बाई का कहना है कि वह कोर्ट से नोटिस मिलने पर ही जवाब देंगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-