पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. एमपी के टीकमगढ़ स्थित विजयपुर गांव में सनसनीखेज घटना देखने को मिली है. यहां अखिलेश कुशवाहा नामक युवक की लाश मिली है, जिसका सिर अलग है जबकि उसका धड़ अलग ही पड़ा हुआ था. सिर एक चबूतरे जैसी जगह पर मिला है जहां पर झंडा लगा रहा. युवक की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि नरबलि दी गई है. घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरु कर दी है. खासबात यह है कि आज ही युवक के पिता की ही मौत हुई है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अखिलेश के पिता गोला कुशवाहा कैंसर की बीमारी से पीडि़त रहे, जिनकी आज सुबह 4 बजे के लगभग मौत हो गई. परिवार में पिता के अलावा अखिलेश के दो भाई जिनकी उम्र 4 साल व 17 साल है, मां मानसिक रुप से कमजोर है. आज सुबह पिता की मौत के बाद अखिलेश घर से किसी काम से निकले, इसके बाद लौटकर नहीं आया. दोपहर के वक्त गांव के कुछ लोगों ने अखिलेश का शव खेत के पास देखा, जिसका सिर, धड़ से अलग पड़ा है.
यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं रिश्तेदार व परिजन भी पहुंच गए. जिन्होने देखा कि सिर एक चबूतरा जैसे स्थान पर मिला, जहां पर एक झंडा लगा रहा. उसके कुछ दूरी पर धड़ पड़ा रहा. घटनाक्रम को लेकर कहा जा रहा था कि युवक की नरबलि दी गई है, वहीं पूजा-पाठ का सामान भी पड़ा रहा. डर के कारण लोग पास नहीं जा रहे थे. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी आ गए, जिन्होने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-