MP: जबलपुर के बरगी बांध के 17 गेट से छोड़ा जा रहा पानी, कैचमेंट एरिया में हो रही तेज बारिश

MP: जबलपुर के बरगी बांध के 17 गेट से छोड़ा जा रहा पानी

प्रेषित समय :18:06:17 PM / Tue, Jul 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना प्रशासन ने बरगी बांध के लगातार बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने आज शाम 6 बजे इसके चार और गेट खोल दिए है. अब बांध के 17 गेट से 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध राजेश सिंह के अनुसार कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में पानी की आवक बढ़ती जा रही है. इसे नियंत्रित करने के लिये आज शाम 6 बजे पानी  निकासी की मात्रा 1 लाख 78 हजार 023 क्यूसेक से बढ़ाकर 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक ( 8283 क्यूमेक) कर दी गई है. बांध से इस मात्रा में पानी छोडऩे के लिये इसके चार गेट और खोल दिए गए है. सभी 17 गेट की औसत ऊंचाई 3.82 मीटर की जायेगी.  

कार्यपालन यंत्री के अनुसार बांध से जल निकासी की मात्रा बढने से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी का जल स्तर वर्तमान स्तर से आठ से और दस फुट और बढ़ जायेगा. उन्होंने बांध के निचले क्षेत्र के रहवासियों से नर्मदा तट और घाटों से सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है. गौरतलब है कि बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने इस सीजन में पहली बार रविवार 6 जुलाई को दोपहर 12 बजे 9 गेट औसत 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोले गए थे.  

इन गेट से 52 हजार 195 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था. वर्षा जल की आवक को देखते हुये एक दिन बाद सोमवार 7 जुलाई को शाम चार बजे इसके चार और गेट खोले गए, जिनकी औसत ऊंचाई 3.11 मीटर कर इनसे 1लाख 78 हजार 023 क्यूसेक पानी छोड़ा जाने लगा. एक बार फिर आज शाम 6 बजे बांध के बढ़ते जलस्तर को नियंत्रित करने चार और गेट खोल दिए गए. अब कुल 17 गेटों से 2 लाख 92 हजार 514 क्यूसेक पानी छोड़ा जायेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-