अनिल मिश्र/पटना
मतदाता सूची गहन पूर्णनिरीक्षण सहित श्रमिकों के विभिन्न मांगों को लेकर इंडिया गठबंधन एवं ट्रेड यूनियन के आह्वान एवं बिहार के आठ करोड़ मतदाताओं से सम्मान में आज का बिहार बंद ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व रहा.गयाजी में कॉंग्रेस पार्टी के नेता, कार्यकर्ता सुबह छह बजे से ही पूर्व- मध्य रेल्वे के महत्पूर्ण गया जंक्शन परिसर में आरक्षण केन्द्र के पास जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कहा की केंद की मोदी एवं बिहार की नीतीश सरकार के इशारे पर मुख्य चुनाव आयोग, दिल्ली तथा राज्य चुनाव आयोग, पटना सूबे के आठ करोड़ मतदाताओं का विशेष गहन पूर्ण निरीक्षण वोट लूट एवं मतदाता सूची से नाम हटाने की साजिश है.
जिसे अविलंब बंद कराना नितांत आवश्यक है.इन सभी नेताओ ने कहा की जब बिहार विधानसभा चुनाव का चंद महीने शेष रह गए है, तो अभी 22 वर्षों बाद मतदाता सूची पूर्ण निरीक्षण की क्या जरूरत पड़ गई है. इन सभी नेताओं ने कहा की विशेष मतदाता सूची पूर्ण निरीक्षण में आमजन के यूनिक आई डी आधार कार्ड की जगह अन्य कागजात मांगना कहीं से न्याय संगत नहीं है.
वहीं गयाजी में इंडिया गठबंधन तथा ट्रेड यूनियन के नेता, कार्यकर्ता गया गांधी मैदान गेट नंबर 07 से विशाल जुलूस निकाल कर राय काशीनाथ मोड़, गया व्यवहार न्यायालय, समाहरणालय, प्रधान डाकघर, जी बी रोड. कोतवाली, टिकारी रोड, आजाद पार्क, नई गोदाम, स्टेशन रोड, सभी जगहों से होते हुए टावर चौक पर सभा में तब्दील हो गई.आज के बिहार बंद में बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, राम सेवक प्रसाद, कुमार गौरव तिन्नी, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, अमित कुमार शर्मा, रामचंद्र पासवान, आदि सुबह 6 बजे से ही गया स्टेशन परिसर से प्रदर्शन शुरू कर, गांधी मैदान गेट नंबर 07 से पूरे शहर में केंद्र एवं राज्य सरकारों के खिलाफ नारेबाजी कर घूमते रहे.इन सभी नेताओं ने बिहार बंद को ऐतिहासिक एवं अभूतपूर्व बनाने के लिए बिहार के देवतुल्य जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

