अनिल मिश्र/ पटना
विभिन्न विपक्षीय पार्टियों द्वारा बिहार बंदी के दौरान प्रदेश में कहीं ज्यादा तो कहीं कम देखने को मिला.इस बंदी को लेकर पूरा विपक्ष लामबंद नजर आया वहीं जगह-जगह पर जाम और नारों तक सीमित रहा, वहीं वैशाली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता केदार प्रसाद यादव ने विरोध प्रदर्शन को एक अलग ही रंग दे दिया. दरअसल मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ सड़कों पर उतरे केदार यादव चादर-तकिया लेकर एनएच पर सो गए और साथ ही भैंस भी बांध दिया.
हालांकि उनके इस अंदाज़ ने प्रदर्शन को ड्रामा और सोशल मीडिया हेडलाइन दोनों में बदल दिया है. लेकिन प्रदर्शन के दौरान केदार यादव ने कहा कि वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन के नाम पर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है.उनका कहना था कि विधानसभा चुनाव उसी वोटर लिस्ट से कराया जाए, जो लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल हुई थी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
दरअसल वैशाली जिले के भगवानपुर में महागठबंधन के बिहार बंद को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग को टायर जलाकर पूरी तरह जाम कर दिया. वहीं इस जाम के बीच केदार यादव ने अपने चिर-परिचित अंदाज़ में विरोध जताया. केदार यादव ने सड़क पर चादर और तकिया फैलाया और फिर वहीं पर लेट भी गए.इस तरह भैंस को बांधकर लोकतंत्र का मजाक उड़ाए जाने का आरोप लगाया.यह पहली बार नहीं है जब केदार प्रसाद ने सुर्खियां बटोरी हैं. इससे पहले वे तेजस्वी यादव की लंबी उम्र के लिए सड़क पर भगवान की पूजा करते दिखे थे. फूल, फल, मिठाई और अगरबत्ती के साथ वे तेजस्वी की तस्वीर को मंदिर की तरह पूजते नजर आए थे.लोगों ने जब रुककर देखा तो कई हैरान रह गए, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने पूरी श्रद्धा से पूजा जारी रखी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

