इंडिगो विमान की पक्षी टकराने के बाद पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, 169 यात्री थे सवार

इंडिगो विमान की पक्षी टकराने के बाद पटना में इमरजेंसी लैंडिंग, 169 यात्री थे सवार

प्रेषित समय :12:48:28 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार का राजधानी पटना से नई दिल्ली आने वाली इंडिगो की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई है. पक्षी के टकराने की वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बता दें इस विमान में 169 यात्री सवार थे.

विमान को सुरक्षित पटना एयरपोर्ट पर उतारा गया है. इंडिगो की फ्लाइट संख्या 65009 पटना से दिल्ली आने वाली थी. फिलहाल विमान को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट के निदेशक का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. विमान के टेकऑफ करने के तुरंत बाद इसे सुरक्षित लैंड कराया गया. यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-