अनिल मिश्र/रांची
झारखण्ड प्रदेश के स्टील सिटी के नाम से मशहूर बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत लटकोटा बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक बोरिंग कार्य के दौरान धरती से अचानक आग की लपटें निकलने लगीं. इस अप्रत्याशित घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में भय और आशंका का माहौल व्याप्त हो गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोग जब पानी की तलाश में बोरिंग करवा रहे थे, तभी अचानक जमीन से धधकती आग बाहर निकलने लगी. आग की लपटें इतनी तीव्र थीं कि आसपास खड़े लोग तुरंत वहां से भागने पर मजबूर हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और अग्निशमन दल मौके पर पहुंच गई है. वहीं इस घटना के बाद आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं . वहीं इस घटना को देखते हुए विशेषज्ञों की एक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है.
वहीं बोकारो जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे क्षेत्र का घेराबंदी कर प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. वहीं, घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल को भी तैनात किया गया है. वहीं फिलहाल स्थिति को देखते हुए है धरती के भीतर से अचानक आग निकलने की यह घटना न केवल ग्रामीणों बल्कि प्रशासन के लिए भी रहस्य का विषय बनी हुई है.इस बीच इस संबंध अधिकारियों ने बताया है कि मामले की वैज्ञानिक जांच कराई जाएगी ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके.वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में सुरक्षात्मक उपायों को बढ़ाया जाए और इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

