एमपी : पन्ना में रातों-रात लखपति बना मजदूर, पहली बार खोदी खदान और हाथ लगा 40 लाख का हीरा

एमपी : पन्ना में रातों-रात लखपति बना मजदूर, पहली बार खोदी खदान और हाथ लगा 40 लाख का हीरा

प्रेषित समय :12:59:33 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पन्ना. मध्य प्रदेश के पन्ना जिले को हीरों की धरती यूं ही नहीं कहा जाता, यहां की जमीन कब किसी को रंक से राजा बना दे, कहा नहीं जा सकता. ऐसा ही एक सपना हकीकत में बदला है पन्ना के एक दिहाड़ी मजदूर माधव आदिवासी के साथ, जिसकी किस्मत पहली ही खुदाई में चमक उठी और वह रातों-रात लखपति बन गया.

जानकारी के अनुसार, माधव आदिवासी ने पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी में एक उथली खदान पट्टे पर ली थी. बुधवार को जब उसने खदान में खुदाई का काम शुरू किया, तो पहले ही दिन उसकी किस्मत ने साथ दिया. मिट्टी और कंकड़ साफ करने के दौरान उसे एक बेशकीमती पत्थर मिला, जो कोई मामूली पत्थर नहीं बल्कि एक उच्च क्वालिटी का हीरा था.

मजदूर माधव तुरंत उस हीरे को लेकर पन्ना स्थित सरकारी हीरा कार्यालय पहुंचा. वहां हीरे की जांच की गई तो सभी हैरान रह गए. पन्ना हीरा कार्यालय के अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह 11.95 कैरेट का उज्जवल किस्म का हीरा है. यह बेहद साफ और कीमती है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी अधिक आंकी जा रही है.

मजदूर माधव ने नियमानुसार हीरा सरकारी खजाने में जमा करा दिया है. अब इस हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा. नीलामी से मिलने वाली कुल रकम में से 12.5 प्रतिशत की रॉयल्टी काटकर बाकी की पूरी राशि मजदूर माधव आदिवासी को दे दी जाएगी. इस खबर के बाद मजदूर और उसके परिवार में खुशी का माहौल है. बता दें कि पन्ना जिला अपने विशाल हीरा भंडारों के लिए प्रसिद्ध है, जहां जमीन में लगभग 12 लाख कैरेट हीरे दबे होने का अनुमान है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-