महिला आरक्षक पर वृद्धा ने किया हमला, सिक्योरिटी गार्ड को दांतों से काटा, अब पुलिस सास-बहू प्रकरण दर्ज करने की तैयारी में..!

महिला आरक्षक पर वृद्धा ने किया हमला, सिक्योरिटी गार्ड को दांतों से काटा

प्रेषित समय :17:16:24 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, मैहर. एमपी के मैहर स्थित ग्राम सरोड़ा थाना बदेरा में कब्जा हटवाने गई महिला आरक्षक व सिक्योरिटी गार्ड पर वृद्ध महिला ने लाठी से हमला कर दिया. महिला आरक्षक पर हमला होते देख सिक्योरिटी गार्ड बीच बचाव करने आया तो दांत से काट लिया. वृद्धा द्वारा किए गए हमले से अफरातफरी मच गई थी.

पुलिस के अनुसार ग्राम सरेड़ा में आरसीसीपीएल सीमेंट कंपनी की खदान है. गांव के लखन पटेल ने मुआवजा मिलने के बाद भी खदान की जमीन खाली नहीं की थी. सिविल कोर्ट के बेदखली आदेश के बाद भी वह नहीं माना. जिसके चलते आज दोपहर कंपनी प्रबंधक, सिक्योरिटी गार्ड, राजस्व विभाग व पुलिस बल मौके पर पहुंच गयाा. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान जेसीबी से मकान को गिरा दिया गया. इस दौरान परिवार के लोग आक्रोशित हो गए, यहां तक कि बुजुर्ग महिला ने महिला कॉन्स्टेबल पूर्णिमा सिंह पर लाठी से हमला कर दिया.

सिर पर चोट आने से आरक्षक के सिर से खून निकलने लगा. महिला आरक्षक पर हमला होते देख महिला सिक्योरिटी गार्ड बीच बचाव करने आया तो बहू ने दांतों से काट लिया. वृद्धा द्वारा हमला किए जाने से मौके पर अफरातफरी मच गई. डंडे से हमला कर दिया. आरक्षक के सिर से खून बहने लगा. दोनों घायलों को मौके पर उपस्थित एम्बुलेंस के अंदर ले जाकर इलाज किया गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना था कि खदान क्षेत्र में केवल एक मकान था. न्यायालय के आदेश एवं ब्लास्टिंग के दौरान दुर्घटना की आशंका के चलते अतिक्रमण हटाया गया. पुलिस ने लखन पटेल सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दो महिलाओं को भी आरोपी बनाया गया है. लेकिन उनके नाम अभी पता नहीं चले हैं. पता चला है कि दोनों सास-बहू हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-