रीवा से 21 अगस्त को चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन, 11 दिन में दक्षिण भारत के 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों के कराएगी दर्शन

रीवा से 21 अगस्त को चलेगी भारत गौरव पर्यटन ट्रेन

प्रेषित समय :20:32:42 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. भारत गौरव पर्यटन ट्रेन रीवा से 21 अगस्त को रीवा स्टेशन से दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. आईआरसीटीसी की ओर संचालित यह ट्रेन 11 दिन में  तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्या कुमारी व मल्लिकार्जुन जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा कराएगी.

बताया गया है कि यात्रियों को ऑन-बोर्ड व ऑफ-बोर्ड भोजन की सुविधा मिलेगी. साथ ही यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास, टूर एस्कॉर्ट्स व यात्रा बीमा भी दिया जाएगा. ट्रेन में सुरक्षा और हाउसकीपिंग की विशेष व्यवस्था रहेगी. इच्छुक यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा अधिकृत एजेंट से भी बुकिंग कराई जा सकती है.

जबलपुर सहित इन शहरों के लोगों को मिलेगी सुविधा-

यात्रियों को सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, बैतूल, नागपुर और सेवाग्राम स्टेशनों से ट्रेन में सवार होने की सुविधा मिलेगी. यात्रा पैकेज में कई सुविधाएं शामिल हैं. इनमें आरामदायक रेल यात्रा और गुणवत्तापूर्ण बसों में स्थानीय परिवहन शामिल है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-