नवभारत साक्षरता की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें: मनीष गोयल

नवभारत साक्षरता की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करें: मनीष गोयल

प्रेषित समय :19:01:19 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर (व्हाट्सएप- 8302755688). प्रदेश के जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारियों व साक्षरता निदेशालय प्रतिनिधियों की वीसी बैठक साक्षरता निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव शिक्षा मनीष गोयल के सानिध्य में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि साक्षरता के नवीन नवाचार नवभारत साक्षरता के अभियान से प्रदेश के 15 वर्ष से अधिक आयु के समस्त असाक्षरों को जोड़े ताकि वे वर्तमान समय की व्यवस्थाओं के अनुरूप स्वयं को तैयार कर सके. 

उन्होंने विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य को 15 जुलाई 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश देते हुए ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर मार्गदर्शन दिया. उन्होंने कहा कि नवभारत साक्षरता अभियान परंपरागत साक्षरता कार्यक्रमो से अलग है और यह पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान के साथ ही वर्तमान डिजिटल व्यवस्थाओं के प्रति भी असाक्षरों को जागरूक व सचेत करता है अतः इसकी उपयोगिता महत्वपूर्ण है. 

साक्षरता निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक स्नेहलता हरित ने इस मौके पर नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए बताया कि प्रदेश का कार्य प्रभावी ढंग से आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के निर्धारित लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने के लिए समस्त जिला प्रतिनिधि से जुट कर इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय अभियान का कार्य पूर्ण करें. उन्होंने महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालयों के माध्यम से निर्धारित उद्देश्यों को पूर्ण करने के लिए प्रभावी ढंग से कार्य संपन्न करने के निर्देश देते हुए ऑनलाइन कक्षाओं के बेहतर संचालन और जिला स्तर पर विभिन्न गतिविधियों को प्रभावी ढंग से नियमित रूप से संचालित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्यों को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के लिए गंभीरता से प्रयास करें. उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर आवश्यक सहयोगी शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है.

निदेशालय प्रतिनिधि बृजेश कुमार गुप्ता एवं योगेश उपाध्याय ने महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय, नवभारत साक्षरता कार्यक्रम प्रगति व ऑडिट कार्य, प्रेरक भुगतान, सर्वे, न्यायिक प्रकरण आदि गतिविधियों की जिलेवार समीक्षात्मक जानकारी देते हुए विभिन्न सूचनाओं का समय पर संप्रेषण सुनिश्चित करने का आग्रह किया. 
बैठक के दौरान प्रदेश के साक्षरता अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत शंकाओं व समस्याओं का निदेशालय के विभागीय प्रतिनिधियों ने मार्गदर्शन देकर समाधान किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-