राजस्थान : बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत, जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे 11 दोस्त, मची अफरातफरी

राजस्थान : बनास नदी में डूबने से 8 युवकों की मौत, जयपुर से पिकनिक मनाने गए थे 11 दोस्त, मची अफरातफरी

प्रेषित समय :15:17:58 PM / Tue, Jun 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

टोंक. राजस्थान के टोंक शहर में फ्रेजर पुल स्थित बनास नदी में डूबने से मंगलवार को 8 लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला. मौके पर पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, एएसपी बृजेन्द्रसिंह पहुंचे. इससे पहले स्थानीय लोगों ने बनास नदी में डूबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया था. पुलिस ने बताया कि सभी लोग जयपुर के हसनपुरा इलाके के बताए रहे हैं.

इसलिए बच गए तीन

ईदुलजुहा का पर्व मनाने के बाद जयपुर से 11 दोस्त मंगलवार को टोंक बनास नदी में पिकनिक मनाने आए थे. इनमें से तीन तो किनारे पर खाना बनाने लग गए. वहीं 8 लोग बनास नदी में नहाने उतर गए. इस दौरान गहराई में चले जाने पर वे डूबने लगे. किनारे पर मौजूद कुछ लोगों ने चिल्लाकर अन्य लोगों को बुला लिया. इसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई और डूबे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया.

20 से 30 उम्र है सभी की

लोगों ने बताया कि मृतक सभी युवा है. उनकी उम्र 20 से 30 साल के बीच है. लोगों ने बताया कि संभवत: मृतकों को तैरना नहीं आता था. ऐसे में डूब गए. या फिर एक दूसरे को बचाने के चक्कर में डूब गए. पुलिस फिलहाल अन्य जानकारी ले रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-