ओटावा. कनाडा में कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर देर रात फायरिंग हुई. कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कप्स कैफे नाम के इस कैफे का उद्घाटन किया था. खबर है कि हमलावरों ने कैफे पर 9 राउंड फायरिंग की और वीडियो भी बनाया.
खबर है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हरजीत सिंह नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों में शामिल है और बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि उसने कपिल शर्मा के एक पुराने बयान से नाराज होकर गोलीबारी करवाई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.
इसमें कैफे के बाहर एक कार में बैठा व्यक्ति गाड़ी के अंदर से लगातार फायरिंग करते दिख रहा है. हालांकि अभी तक घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. कपिल शर्मा का यह कैफे कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित सर्रे में स्थित है. इस कैफे के जरिए कपिल शर्मा ने रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में कदम रखा है. उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ भी इससे जुड़ी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

