हिमाचल में हादसा: सत्संग से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 32 यात्री घायल

हिमाचल में हादसा: सत्संग से लौट रही श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, 32 यात्री घायल

प्रेषित समय :18:36:56 PM / Fri, Jul 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में देर रात श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 32 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत नजदीकी एम्स और जिला अस्पताल बिलासपुर में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू घायलों का हाल जानने बिलासपुर पहुंचे.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बस में सवार सभी श्रद्धालु पंजाब से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक सत्संग में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे. बस में कुल 36 लोग सवार थे, जिनमें से अधिकांश सोलन क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

यह हादसा देर रात करीब 3:15 बजे बिलासपुर के नम्होल के पास हुआ. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला. रात में घना अंधेरा होने के कारण बचाव एवं राहत कार्य में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सूचना मिलते ही पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एम्स बिलासपुर पहुंचकर सभी घायलों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का सर्वोत्तम और शीघ्र उपचार सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया. इस दौरान उनके साथ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी समेत स्थानीय प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बरमाणा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. बस चालक को भी मार्कंड के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-