नई दिल्ली. देश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश ने कहर बरपाया है. गुजरात, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है. अहमदाबाद और सूरत में बीते 12 घंटे की तेज बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं, वहीं हिमाचल में बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है.
अहमदाबाद में 12 घंटे की मूसलधार बारिश
अहमदाबाद के मणिनगर, वटवा, निकोल, हाटकेश्वर, विराट नगर समेत कई इलाकों में 3–4 फीट तक पानी भर गया है. सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं और लोगों के घरों में पानी घुस गया है. शहर में इस मानसून सीजन में अब तक 6.03 इंच बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.
सूरत में रेस्क्यू ऑपरेशन, गर्भवती महिला को सुरक्षित निकाला गया
सूरत के गीतानगर इलाके में हालात गंभीर हो गए हैं. घरों में पानी घुसने के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. तबीयत बिगड़ने पर फायर ब्रिगेड की टीम ने एक गर्भवती महिला को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया.
हिमाचल में बादल फटने से तबाही, 2 की मौत, 2000 टूरिस्ट फंसे
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा, कुल्लू और धर्मशाला में बादल फटने की 5 घटनाएं हुई हैं. जीवा नाला, शिलागढ़, स्त्रो गैलरी, होरनगढ़, खनियारा इलाकों में भारी तबाही मची है. 2 शव बरामद किए गए हैं. कुल्लू में करीब 2000 पर्यटक फंसे हुए हैं. प्रशासन ने डैम से पानी छोड़े जाने का अलर्ट जारी कर दिया है.
उत्तराखंड: केदारनाथ रूट पर भूस्खलन, यात्रा बाधित
सोनप्रयाग–मुनकटिया मार्ग पर भारी बारिश और भूस्खलन के कारण आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है. NDRF, SDRF और DDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं. अब तक 1269 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीनों से मलबा हटाया जा रहा है.
राजस्थान में भी बारिश का कहर, बांसवाड़ा में एक दिन में 8 इंच बारिश
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 8 इंच बारिश होने से निचले इलाकों में पानी भर गया है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा है.
राहत और बचाव कार्य जोरों पर
कुल्लू के होरनगढ़ गांव में मलबे में दबी गाड़ियों को जेसीबी मशीनों की मदद से निकाला जा रहा है. मौके पर NDRF की टीमें तैनात हैं और लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-