जबलपुर. सदर मेन रोड पर एक वेल्डिंग कारखाने में शुक्रवार की सुबह जोरदार धमाका हुआ. धमाके से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. धमाके से कारखाने की छत उड़ गई. मौके पर किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
केंट पुलिस ने बताया कि सदर मेन रोड स्थित स्माइल बेल्डिंग सेंटर में सुबह 11.40 बजे लोगों ने तेज धमाका हुआ. धमाके साथ ही पूरे बेल्डिंग सेंटर में सफेद रंग का केमिकल फैला हुआ नजर आया. वहीं, वेल्डिंग कारखाने की छत में लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए थे. धमाके की दहशत से बाहर आते हुए जब देखा गया तो पाया गया कि सेंटर में रखा गैस सिलेंडर के फटने से धमाका हुआ था. वो तो गनीमत यह रही कि टीन शेड होने के चलते धमाके से बिल्डिंग को कोई क्षति नहीं पहुंची, अगर कांक्रीट छत होती तो पूरी दुकान ही धराशाही हो जाती.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि जिस समय धमाका हुआ था, उस दौरान कारखाने के बाहर लोग थे. कुछ लोग अपनी गाडि़य़ों में वेल्डिंग कराने भी आए थे. कारखाने के भीतर कोई नहीं था. जानकार कहते हैं कि वेल्डिंग करने वाले सिलेंडर में दबाव अधिक होने की वजह से यह धमाका हुआ है. गौरतलब है कि तिलवारा के पास भी वेल्डिंग दुकान में ऐसा ही धमाका हुआ था, जिसमें एक युवक का पंजा कट गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

