MP: जबलपुर में पुलिस ने निकाला कुख्यात बदमाश का जुलूस, जहां आतंक मचाया वहां पर हाथ जोड़कर मांग रहा था माफी, बोला अब नही करुंगा अपराध

MP: जबलपुर में पुलिस ने निकाला कुख्यात बदमाश का जुलूस

प्रेषित समय :18:16:47 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित शोभापुर रांझी क्षेत्र में गुंडागर्दी कर अवैध वसूली करने वाले कुख्यात बदमाश प्रवीण रजक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने प्रवीण रजक का वहीं जुलूस निकाला,जहां पर उसने आतंक मचाया था. इस दौरान बदमाश हाथ जोड़कर दुकानदारों सहित सभी से हाथ जोड़कर माफी मांग रहा था. वहीं यह कह रहा था कि अब अपराध नहीं करुंगा.

इस संबंध में रांझी थानाप्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 6 जुलाई को बदमाश प्रवीण रजक ने अपने एक साथी के साथ शोभापुर में रहने वाले निशांत सिंह के आफिस में जाकर रुपयों की मांग की. निशांत सिंह ने रुपए देने से इन्कार किया तो वहां पर पथराव कर तोडफ़ोड़ करने लगा. इस मामले की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए कुख्यात बदमाश प्रवीण रजक को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया. इसके बाद आरोपी प्रवीण का वहीं जुलूस निकाला जहां पर गुंडागर्दी करते हुए गुंडा टैक्स, लोगों को धमकी देना सहित अन्य वारदात करता रहा.

पुलिस के घेरे में आगे बढ़ते हुए प्रवीण रजक  दुकानदारों से लेकर अन्य लोगों से हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए आगे बढ़ रहा था. प्रवीण रजक को हाथ जोड़कर आगे बढ़ते देख राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग भी रुक गए. वे भी प्रवीण को इस हालत में देख आश्चर्य में थे कि जिससे पूरा क्षेत्र खौफ खाता है, वह हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए चल रहा है. हालांकि कुख्यात बदमाश प्रवीण का एक साथी देबू अन्ना अभी फरार है, जिसकी तालाश में पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है.

प्रवीण रजक पर दर्ज है कई प्रकरण-

टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि कुख्यात बदमाश प्रवीण रजक पर मारपीट, अवैध वसूली, शराबखोरी सहित कई संगीन अपराध दर्ज है. 25 वर्षीय प्रवीण रजक ने शोभापुर न्यू शोभापुर में आंतक मचाकर रखा था. राह चलते लोगों के साथ मारपीट, रुपए छीन लेना, चाकू की नोक पर अवैध वसूली करना यह उसका काम हो गया था. स्थानीय लोग जब कभी इसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाते तो यह शोभापुर से फरार हो जाता. बदमाश के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. 6 जुलाई को आरोपी अपने साथी देबू अन्ना के साथ शोभापुर में रहने वाले निशांत सिंह के घर पहुंचाए जहां उसने रुपए की डिमांड कीए जिस पर निशांत ने मना कर दिया.

यहां से अपने दोस्तों के साथ फरारी काट रहा था-

निशांत सिंह के आफिस में तोडफ़ोड़ करने के बाद से प्रवीण फरार चला रहा था. बीती देर रात रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह अंडरब्रिज के नीचे अपने कुछ दोस्तों के साथ बैठा हुआ है. टीआई ने टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही भाग निकला, जिसका पुलिस ने पीछा किया तो वह गिर गया, जिससे हाथ में चोट आई.पुलिस ने इलाज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया.

शोभापुर क्षेत्र में निकाला जुलूस-

गिरफ्तारी के बाद प्रवीण रजक को टीम के साथ रांझी थाना प्रभारी उसे वहां पर ले गएए जहां उसने आतंक मचा रखा था. पुलिस ने पहले तो पूरे इलाके में उसका जुलूस निकाला. उसके बाद उस जगह ले गए जहां से वह अवैध वसूली किया करता था. इस दौरान बदमाश हाथ जोड़कर पुलिस और स्थानीय व्यापारियों से माफी मांगते हुए कह रहा था कि अब अपराध नहीं करुंगा.

धमकी देता था जीना है तो गुंडा टैक्स दो-

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि 6 जुलाई की रात को बदमाश प्रवीण रजक अपने साथी देबू अन्ना के साथ शोभापुर पहुंचा और निशांत सिंह से गुंडा टैक्स मांगने लगा. कह रहा था जीना है तो डिमांड पूरी करनी होगी. जब इसका विरोध किया तो उसने अपने साथी के साथ मिलकर पहले तो जमकर गाली-गलौच की और फिर ऑफिस में तोडफ़ोड़ कर दी. वारदात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंच गईए पर उससे पहले ही वह फरार हो गया. देर रात को उसे अंडरब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है. उसके साथी देबू अन्ना की तलाश जारी है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-