मुंबई. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार 11 जुलाई को सेंसेक्स 690 अंक गिरकर 82,500 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 205 अंक की गिरावट रही, ये 25,150 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में गिरावट और 7 में तेजी रही. टीसीएस, महिंद्रा और टाटा मोटर्स सहित कुल 14 शेयरों में 1% से 3.5% तक की गिरावट रही. हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.65% ऊपर बंद हुआ.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट और 11 में तेजी रही. एनएसई के आईटी में 1.78 प्रतिशत, ऑटो में 1.77 प्रतिशत, मीडिया में 1.60 प्रतिशत और रियल्टी शेयर में 1.21 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, एफएमसीजी, फार्मा और हेल्थकेयर में तेजी चढ़कर बंद हुए.
ग्लोबल मार्केट में तेजी
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.19 प्रतिशत नीचे 39,570 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.23 प्रतिशत गिरकर 3,176 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.46 प्रतिशत चढ़कर 24,140 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.014 प्रतिशत ऊपर 3,510 पर बंद हुआ. 10 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.43 प्रतिशत ऊपर 44,651 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.094 प्रतिशत चढ़कर 20,631 पर और एसएंडपी 500 0.27 प्रतिशत ऊपर 6,280 पर बंद हुए.
10 जुलाई को घरेलू निवेशकों ने 591 करोड़ के शेयर खरीदे
10 जुलाई को विदेशी निवेशकों ने कैश सेगमेंट में 221.06 करोड़ रुपए और घरेलू निवेशकों ने 591.33 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की. जुलाई महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 5,179.96 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे हैं. वहीं, घरेलू निवेशकों ने इस दौरान 8,844.35 करोड़ रुपए की नेट खरीदारी की है. जून महीने में विदेशी निवेशकों की नेट खरीदारी 7,488.98 करोड़ रुपए रही. वहीं, घरेलू निवेशकों ने भी महीने भर में ?72,673.91 करोड़ की नेट खरीदारी की थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

